सिद्धार्थनगर के रूपेश पहलवान ने पंजाब के जग्गा पहलवान को आसमान दिखाया
On

सिद्धार्थनगर। वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम शोहरतगढ़ के मैदान में दो दिवसीय आयोजित अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल के दूसरे दिन रविवार को सिद्धार्थनगर के रूपेश पांडेय व भारत केसरी जग्गा पहलवान पंजाब के बीच मुकाबला हुआ। दस मिनट की कुश्ती में रूपेश ने तीन मिनट में भारत केसरी जग्गा पहलवान से कलाजंग दाव मारकर आसमान दिखा दिया, तो वही कुश्ती के आयोजक सूर्य प्रकाश पांडेय व सोनीपथ के पहलवान अंकित के बीच मुकाबला हुआ।
इस मुकाबले को देखकर आए हुए दर्शक रोमांचित हो उठे। दोनो के बीच सांडीतोड़न पेच कभी बगलडूब पेच दोनों पहलवान ने दाव पैतरा अजमाइश किया। कुश्ती के लिए दिए गए समय के लास्ट समय में सूर्य प्रकाश पांडेय पहलवान ने धोबी पछाड़ दाव मार कर अंकित को चित कर दिया।
कुश्ती प्रतियोगिता में राजस्थान के पहलवान मुन्ना टाइगर ने जम्मू पहलवान रिजवान गनी को पराजित किया। क्षेत्रीय पहलवान छतहरा निवासी युवराज व नरायणपुर के पहलवान गब्बर यादव के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में गब्बर यादव ने युवराज को धोबी पछाड़ दाव मारकर पराजित किया। गालू पहलवान देवरिया ने सहाबुद्दीन पहलवान कुशीनगर को पराजित किया। विक्की पहलवान पंजाब और परवेज पहलवान उत्तराखंड के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। दोनो के बीच कुश्ती बराबर की रही।
बाबा राजन दास पहलवान अयोध्या व मोंटी पहलवान गंगानगर के बीच मुकाबला हुआ। पांच मिंट की कुश्ती में बाबा राजन दास बगल डूब दाव मारकर मोंटी पहलवान चित कर दिया। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, डॉ पवन मिश्रा, संतोष पासवान, सुनील सिंह, श्यामसुंदर चौधरी, रमेश मणि त्रिपाठी, सुनील बोरा, भीम चौधरी सहित आदि लोग रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
5.jpg)
26 Mar 2025 13:47:22
सरकारी आवास से बेहिसाब नकदी मिलने के बाद जांच का सामना कर रहे दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश यशवंत वर्मा को...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List