म्योरपुर ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 135 जोड़ों का विवाह हुआ सम्पन्न

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना

म्योरपुर ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 135 जोड़ों का विवाह हुआ सम्पन्न

म्योरपुर ब्लॉक अन्तर्गत सामूहिक विवाह

नितीश कुमार (संवाददाता) 

दुद्धी / सोनभद्र-

म्योरपुर ब्लॉक परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 135 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नवदंपतियों ने सात फेरे लिए। शादी में वर-वधू पक्ष के लोगों के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने भी शिरकत की। माहौल खुशी और उल्लास से भरा रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोड और बीडीओ लालजी शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, सोना बच्चा अग्रहरि, दीपक कुमार, रामविचार, जनकधारी, प्रेमचंद यादव, बर्फी लाल समेत कई अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे। विवाह संस्कार को विधिवत संपन्न कराने के लिए वाराणसी से विशेष रूप से ब्राह्मणों की टीम बुलाई गई थी, जिन्होंने वैदिक मंत्रों के साथ रीति-रिवाजों से विवाह संपन्न कराया।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को 51 हजार रुपये की सहायता प्रदान की गई। इसमें 35 हजार रुपये दुल्हन के खाते में जमा किए गए, जबकि 10 हजार रुपये का घरेलू सामान उपहार स्वरूप दिया गया। शेष 6 हजार रुपये विवाह आयोजन पर खर्च किए गए।विवाह संपन्न होने के बाद सभी नवदंपतियों को सामूहिक आशीर्वाद और उपहार दिए गए। इस अवसर पर नवविवाहित जोड़े बेहद खुश नजर आए। उन्होंने सरकार की इस योजना के लिए आभार व्यक्त किया।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक
सुपौल- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब ट्रेंड छाया हुआ है — नीले ड्रम का ड्रामा! हर दूसरी पोस्ट...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel