भिखारी बाबा आश्रम परिसर से निकली कलश यात्रा, कलश स्थापना के साथ विराट रुद्र महायज्ञ शुरू
- रथ पर शिव, पार्वती, दुर्गा माँ की झांकी, साधु संतों की शंख ध्वनि, डमरू वादन रहा आकर्षक

- शिव शक्ति महिला मंडल एवं भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट ने किया आयोजन
अजीत सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-
रामगढ़ कसारी स्थित भिखारी बाबा आश्रम परिसर से मंगलवार को 21 की संख्या में महिलाओं एवं कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश, नारियल के साथ कलश यात्रा निकाली गई, जो शीतला माता घाट तालाब से कलश में जल भरकर यज्ञ मंडप में लाया गया, जहां कलश स्थापना के साथ ही नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ शुरू हो गई।
जिसका समापन 23 अप्रैल को 21 कन्याओं की शादी के साथ होगा। रथ पर शिव, पार्वती व दुर्गा मां की निकाली गई झांकी, साधु संतों की शंख ध्वनि, डमरू वादन आकर्षक रहा। हर हर महादेव के जयकारे से समूचा स्थल गुंजायमान रहा। प्रतिदिन चलने वाले विशाल भंडारे में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के आयोजक/ संयोजक भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि भिखारी बाबा आश्रम परिसर में नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मंगलवार को 21 महिलाओं एवं कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश, नारियल के साथ कलश यात्रा निकाली गई, जो शीतला माता घाट तालाब पहुंची, जहां से कलश में जल भरकर यज्ञ मंडप में लाया गया।
जहां कलश स्थापना के साथ ही विराट रूद्र महायज्ञ शुरू हो गई। यज्ञ मंडप की परिक्रमा भी की गई। यज्ञाचार्य राजेश तिवारी, आचार्य योगेश तिवारी, आचार्य ग्रिश पाठक के जरिए विराट रुद्र महायज्ञ कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। प्रतिदिन चलने वाले विशाल भंडारा में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया।
विराट रुद्र महायज्ञ के यजमान परमानंद मौर्या व उनकी धर्मपत्नी भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट की उपाध्यक्ष चिंता मौर्या हैं। इस मौके पर राजकुमार गुप्ता, ऊषा गुप्ता, किरन मोदनवाल, करुणा सिंह, इंद्रपाल चौबे, कलावती चौबे, रीता गुप्ता, गणेश, मुन्नी देवी, रामखेलावन, रामवृक्ष, प्रहलाद, सत्यनारायण, मुन्ना, डॉक्टर विजय, उर्मिला देवी, लक्ष्मी, नंद जी, रामसनेही, शालिग्राम साहू, सविता देवी, दीनदयाल केसरी, जगवंती देवी,लुसी देवी, श्रीराम, सीता अग्रवाल, कालो देवी, विमला देवी, हीरा सिंह आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पन्नूगंज पुलिस की निगरानी रही।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
.webp)
Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List