रूचि डांस इंस्टिट्यूट द्वारा डांस प्रतियोगिता का आयोजन

सैकड़ो बच्चों ने लिया प्रतिभाग, बच्चों को किया गया पुरुस्कृत

रूचि डांस इंस्टिट्यूट द्वारा डांस प्रतियोगिता का आयोजन

बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्षा चांदनी देवी

अजीत सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा / सोनभद्र -

जनपद सोनभद्र के ओबरा नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आर्य समाज के बीएमएस कार्यालय पर रूचि डांस इंस्टिट्यूट द्वारा डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्षा चांदनी देवी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

बतातें चलें कि रूचि डांस इंस्टिट्यूट के बैनर तले सैकड़ो बच्चों ने अपने डांस हुनर को दिखाया। जिसके क्रम में रूचि गोयल ने बताया कि भरत नाट्यम विश्वविद्यालय लखनऊ से डिग्री प्राप्त कर 12 वर्षों से ओबरा ( सोनभद्र ) के बच्चों को डांस के हुनर देकर आगे बढ़ाने कि प्रयास कर रही हैं। जिससेे छोटे छोटे बच्चों को एक डांस जैसे नया प्लेटफॉर्म मिल जाए ।

इसी क्रम में उन्होंने बताया कि हमें दक्षिण भारत की शास्त्रीय नृत्य भरत नाट्यम् से प्रेरणा मिली थी जिससे प्रभावित होकर उन्होंने भारतीय संस्कृति को बचाने के दृष्टिकोण से भरत नाट्यम्, कथक जैसी नृत्य को लेकर बच्चों को डांस सिखाना शुरू किया।

वहीं इंस्टिट्यूट के श्वेता पांडेय ने कहा कि सोनभद्र जिला अति पिछड़ा जनपद होने के साथ साथ यहाँ कि लोगों के बच्चों के डांस के प्रति कुछ ज्यादा ही नेगेटिविटी थी जिसे थोड़ा समय लग रहा है पर आशा है कि बहुत जल्द ही लोगों के मन में पॉजिटिविटी आयेगा और लोग डांस और अपनी संस्कृति के प्रति जरूर बदलाव लायेंगे और धीरे धीरे डांस के प्रति बच्चों और माता पिता का रुझान बढ़ेगा जिससे बच्चों को एक नया प्लेटफॉर्म मिलेगा।

अन्त में डॉक्टर रीमा सिंह ने बताया कि बच्चों का डांस के प्रति रुझान बढ़ा है और सभी बच्चों ने डांस में बढ़ चढ़कर भाग लिया और सभी बच्चों का परफॉर्मेंस बेहतर रहा जिसके क्रम में प्रथम द्वितीय तृतीय पुरुस्कार देने में थोड़ी दिक्कत महसूस हुई पर डांस में अव्वल होने वाले बच्चों को रूचि डांस इंस्टिट्यूट द्वारा पुरस्कृत किया गया। अन्त में इंस्टिट्यूट के रुचि गोयल व नगर पंचायत अध्यक्षा चाँदनी देवी सहित सभी लोगों ने सभी बच्चों की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।  प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।    प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel