बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अनूपलाल यादव महाविद्यालय में संगोष्ठी और स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन
बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने से हुई

जितेन्द्र कुमार "राजेश"
त्रिवेणीगंज, सुपौल — अनूपलाल यादव महाविद्यालय, त्रिवेणीगंज, सुपौल में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती के अवसर पर एक विशेष संगोष्ठी एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयदेव प्रसाद यादव की अध्यक्षता में और एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी प्रो. विद्यानंद यादव के संचालन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने से हुई। इसके उपरांत भारतीय संविधान की उद्देशिका का सामूहिक पाठ किया गया और मेला ग्राउंड त्रिवेणीगंज में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
प्राचार्य डॉ. जयदेव प्रसाद यादव ने अपने संबोधन में डॉ. अंबेडकर के जीवन संघर्ष और उनके बहुमूल्य योगदानों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि – “बाबा साहब ने समाज में व्याप्त विषमताओं को मिटाकर समता पर आधारित राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। उनके विचार आज भी हमें प्रेरणा देते हैं।” उन्होंने बताया कि डॉ. अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था और वे जीवन भर सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकारों के लिए संघर्षरत रहे।
प्रो. विद्यानंद यादव ने बाबा साहब को भारत का महान सपूत बताते हुए कहा कि – “संविधान निर्माता और देश के पहले कानून मंत्री के रूप में उनका योगदान ऐतिहासिक रहा है। उन्होंने दलित समाज को अस्पृश्यता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए आजीवन प्रयास किया।” उन्होंने स्वयंसेवकों को आह्वान किया कि वे अंबेडकर के विचारों से प्रेरणा लेकर समाज को जागरूक करें और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के कई प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से प्रो. अशोक कुमार (IQAC समन्वयक), डॉ. सुदीत नारायण यादव, डॉ. सदानंद यादव, प्रो. अरविंद कुमार, प्रो. विजेंद्र यादव, योग प्रशिक्षिका रितंभरा भारती, प्रो. कमल किशोर यादव, निशांत कुमार एवं रंजन कुमार शामिल रहे।
स्वयंसेवकों में अनुप्रिया कुमारी, ईशा कुमारी, निशा कुमारी, निभा कुमारी, रंजीत, अभिजीत, शिव कुमार, आकांक्षा, दिव्या, शिल्पी सरिता, लवली, कुंदन कुमार, नीरज कुमार, आशीष कुमार, आशुतोष कुमार, रंजीत कुमार, सूरज कुमार, संतोष कुमार, दयानंद कुमार, यशिका कुमारी, चांदनी कुमारी, आयुषी कुमारी, प्रियांशु कुमारी, कोमल कुमारी समेत अनेक छात्र-छात्राओं की भागीदारी रही।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List