जलिया वाला बाग हत्या कांड की बरसी मनाई शहीदों को दी श्रद्धांजलि। 

इस मौके पर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ

जलिया वाला बाग हत्या कांड की बरसी मनाई शहीदों को दी श्रद्धांजलि। 

लालगंज (रायबरेली)।
 
नगर के न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसी मनाई गई। प्रार्थना सभा के पश्चात् विद्यालय के प्रधानाचार्य  ने शहीदों को भाव भीनी श्रद्धांजलि दी।
 
। कार्यक्रम की प्रथम कड़ी में जलियावाला बाग हत्याकांड की 106वीं बरसी पर शहीदों को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया।
 
विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक लघु नाटिका का सचित्र मंचन किया। जिसने सबकी आंखे नम कर दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवांग अवस्थी ने बताया कि जलियावाला बाग आजादी के इतिहास कि वो घटना है, जिसके बारे में सोचने पर भी रूह कांप जाती है।
 
13 अप्रैल 1919 को यह दुखद घटना घटी थी, जब पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित जलिया वाला बाग में निहत्थे मासूमों का कत्लेआम हुआ था। अंग्रेजों ने निहत्थे भारतीयों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई। इस घटना को अमृतसर हत्या कांड के रूप में भी जाना जाता है।
 
आज इस नरसंहार को पूरे 106 वर्ष हो चुके है। लेकिन आज भी इसके जख्म ताज़ा से लगते है और इस दर्दनाक और दु:ख से भरे दिन को भारत के इतिहास में काली घटना के रूप में याद किया जाता है।
 
आज भी वहां की दीवारों पर गोलियों के निशान मौजूद है। कार्यक्रम में आज के दिन के महत्व पर निबंधलेखन, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर मेकिंग, वाद- विवाद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिनमे सभी बच्चों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक - शिक्षिकायें व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।  प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।    प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel