बदमाशो ने मैकेनिक से छीना पैसो भरा पर्स व बाइक
पीड़ित मैकेनिक ने घटना की बिजनौर पुलिस से लूट की घटना की लिखित शिकायत की तो पुलिस ने उसे डरा धमकाकर कागजात खोने की एनसीआर दर्ज कर चलता कर दिया था

किसान पथ से फेका नीचे पीड़ित ने लूट की शिकायत कर की कार्यवाही की मांग तो बिजनौर पुलिस ने तहरीर बदलवाकर कागजात खोने की एनसीआर दर्ज कर किया चलता डीसीपी दक्षिणी से पीड़ित मैकेनिक ने शिकायत कर कार्यवाही की मांग,एसीपी को सौंपी जांच
स्वतंत्र प्रभात
लखनऊ।पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर के सख्त आदेशो के बाद भी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात लापरवाह थानेदार बड़ी घटनाओ पर कार्यवाही की बजाय दबाने से बाज नही आ रहे है,तीन दिन पहले बैखोफ बदमाशो ने बिजनौर थाना क्षेत्र में किसान पथ पर डबल डेकर बस की रिपेयरिंग करने गये मैकेनिक की बुरी तरह पिटाई कर तीन हजार रूपये व कागजात रखा पर्स व बाइक की चाभी छिनने के बाद गला दबाकर मैकेनिक को किसान पथ से नीचे कटीले तारो में फेककर बाइक लेकर फरार हो गये थे।
ओर चुप्पी साध कर बैठ गयी थी। मोहनलालगंज के खरेहना गांव निवासी अभिषेक बाजपेयी ने बताया वो सरोजनीनगर के मुल्लाखेड़ा में परिवार के साथ किराये के मकान में रहकर बसो समेत बड़े वाहनो के संस्पेंशन रिपेरिगं का काम करता है.
11-12अप्रैल की मध्यरात्रि एक डबल डेकर बस के चालक ने उसे फोन कर संस्पेंशन ठीक करने के लिये बिजनौर थाना क्षेत्र में किसान पथ पर बुलाया था.जिसके बाद अपनी बाइक से साढे बारह बजे के करीब किसान पथ पर पहुंचकर बस का इन्तजार कर रहा था तभी काले कलर की बाइक से आये दो अज्ञात बदमाशो ने उसके पास आकर पुछताछ करते हुये उसकी पिटाई शुरू कर दी ओर माथे पर किसी भारी चीज से वार कर लहूलुहान कर दिया ओर जेब से तीन हजार रूपये व एडीएम कार्ड,आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस रखा पर्स निकालकर व बाइक की चाभी छीन ली,बदमाशो ने हाथ में पकड़ा मोबाइल भी पटक कर तोड़ दिया ओर गला दबाकर किसान पथ से नीचे कटीले तारो में फेककर बाइक लेकर फरार हो गये.
घायल अवस्था में किसान पथ पर चढकर दूसरी पटरी पर खड़ी डबल डेकर बस के चालक के पास जाकर उसके मोबाइल से डायल-112 नम्बर पर फोन कर कन्ट्रोल रूम पर पुलिस को लूट की घटना की सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची डायल-112 पुलिस घायल मैकेनिक को इलाज के लिये सरोजनीनगर सीएचसी लेकर गयी ओर इलाज कराने के बाद घायल मैकेनिक को उसके घर पर छोड़ते हुये सुबह बिजनौर थाने जाकर पुलिस से घटना की शिकायत करने की बात कही।
इंस्पेक्टर ने तीन हजार रूपये दिये कहा घटना का जिक्र ना करना...
पीड़ित मैकेनिक ने बताया 12अप्रैल की सुबह साढे दस बजे के करीब पत्नी संग थाने पहुंचकर वहा मौजूद पुलिसकर्मियो को अपने साथ हुयी लूट की घटना की तहरीर दी तो उसे डरा धमकाकर तहरीर बदलवाते हुये बाइक की डिग्गी से केवल कागजात गुम होने की बात लिखाई ओर इंस्पेक्टर से मिलाया तो उन्होने दो हजार रूपये व चौकी में तैनात सिपाही ने एक हजार रुपये उसे देते हुये लूट की घटना का कही जिक्र ना करने की बात कही ओर कहा जल्द ही तुम्हारी बाइक खोजकर दे देगे।
पीड़ित मैकेनिक ने डीसीपी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग..
पीड़ित मैकेनिक अभिषेक बाजपेयी ने पूरे मामले की डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल से शिकायत करते लूट करने वाले बदमाशो समेत घटना को दबाने वाले पुलिसकर्मियो पर कार्यवाही की मांग की।
डीसीपी निपुण अग्रवाल ने घटना को गम्भीरता से लेते हुये कृष्णानगर एसीपी विकास कुमार पांडे को जांच कर कार्यवाही के लिये रिपोट तलब की।सोमवार को पीड़ित मैकेनिक ने एसीपी से उनके कार्यालय में मिलकर पूरी घटना की लिखित शिकायते करते हुये अपने बयान दर्ज कराये।
एसीपी ने पीड़ित मैकेनिक को मुकदमा दर्ज कराने के साथ पूरी घटना में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियो पर जांच के बाद कार्यवाही कराये जाने का आश्वासन दिया।
पीड़ित को कार्यवाही के लिये थाने बुलाते रहे पुलिसकर्मी..
पीड़ित मैकेनिक के साथ हुयी लूट की घटना को तीन दिनो तक दबाकर बैठने वाली बिजनौर पुलिस को सोमवार को पुलिस अफसरो से शिकायत की भनक लगी तो हड़कम्प मच गया,जिसके बाद एक के बाद एक कई पुलिसकर्मियो ने पीड़ित के पास फोन कर थाने आकर तहरीर देने पर तुरंत मुकदमा लिखे जाने की बात कही।लेकिन पीड़ित ने थाने जाने से इंकार कर दिया,जिसके बाद कुछ एक पुलिसकर्मी पीड़ित के घर मान मनौव्वल के लिये पहुंच गये।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

25 Apr 2025 15:28:53
स्वतंत्र प्रभात कोरांव,प्रयागराज। बीते 2 दिन पूर्व जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष भारतीयों की हत्या से आज समूचा क्षेत्र...
अंतर्राष्ट्रीय
.webp)
22 Apr 2025 14:18:30
ईसाइयों के जगतगुरु पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत का राष्ट्रिय ध्वज 3 दिन के लिए झुका देखकर मैं भ्रम...
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List