सीआईएसएफ ओटीएचपीपी ओबरा में "अग्निशमन सेवा सप्ताह 2025" का शुभारंभ

महाप्रबंधक ( प्रशासन) एस. एन मिश्रा ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों और संयंत्र के कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा की शपथ दिलाई व लोगों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया।

सीआईएसएफ ओटीएचपीपी ओबरा में

विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन

अजीत सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा/ सोनभद्र-

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) इकाई ओटीएचपीपी ओबरा द्वारा आज "अग्निशमन सेवा सप्ताह 2025" का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुंबई डाक यार्ड में 14 अप्रैल 1944 को हुए भीषण अग्निकांड में शहीद हुए बहादुर अधिकारियों और जवानों को पुष्पांजलि अर्पित करके की गई।

इस अवसर पर एस. एन. मिश्रा, महाप्रबंधक (प्रशासन) ने प्रसुन्न कुमार सिन्हा, उप कमांडेंट/अग्नि, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई ओटीएचपीपी ओबरा की उपस्थिति में अग्निशमन सेवा सप्ताह 2025 का विधिवत शुभारंभ किया।भारत सरकार के अग्निशमन सलाहकार द्वारा भविष्य में इस प्रकार की अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम और अग्निशमन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस घोषित किया गया है।

इसी क्रम में, प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई ओटीएचपीपी ओबरा की अग्निशमन शाखा द्वारा भी प्रतिवर्ष इस सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाता है। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 के लिए इस सप्ताह का मुख्य विषय है:

"Unite to Ignite, a fire safe India"

"एकजुट हो, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें"

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई ओटीएचपीपी ओबरा की अग्निशमन शाखा द्वारा 14 अप्रैल 2025 से 20 अप्रैल 2025 तक संयंत्र के विभिन्न विभागों में अग्नि सुरक्षा जागरूकता से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, स्थानीय विद्यालयों में भी आग से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी साझा की जाएगी और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें निबंध और कला प्रतियोगिताएं शामिल हैं।

संयंत्र के कर्मचारियों और आवासीय परिसर में रहने वाले बल सदस्यों की पत्नियों के लिए स्लोगन लेखन और फास्ट एंड फायर फाइटिंग क्लास का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें उन्हें घरेलू आग से निपटने के बारे में आवश्यक जानकारी दी जाएगी। इस शुभ अवसर पर राजकुमार गुप्ता, महाप्रबंधक, योगेश कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक, संजीव कुमार सिंघल, महाप्रबंधक दिवाकर स्वरूप, महाप्रबंधक, पी के सिंह, सीएमओ परियोजना हॉस्पिटल ओबरा,और केऔसुब के सभी निरीक्षक तथा ओबरा परियोजना एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई ओटीएचपीपी ओबरा के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इस दौरान श्री मिश्रा ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों और संयंत्र के कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा की शपथ दिलाई और सभी से इस सप्ताह के दौरान बढ़-चढ़कर भाग लेने तथा अपने आस-पास के सभी लोगों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel