समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों को न्याय दिलाने में बाबा साहेब का बहुत बड़ा योगदान - एड. जगजीवन सिंह
भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने जाति ब्यवस्था के खिलाफ आवाज व दलितों के लिए संघर्ष किया

भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने जाति ब्यवस्था के खिलाफ आवाज व दलितों के लिए संघर्ष किया
राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो)
सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र द्वारा भारत रत्न डा बी आर अम्बेडकर की 134 वी जयंती डी बी ए सभागार में अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में बाबासाहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर धूमधाम से मनाई गई !अथिति के तौर प्रसिद्ध अंबेडकरवादी नेता जगन्नाथ कुशवाहा रहे ! डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीवन सिंह एड ने कहा कि अपने देश को सामाजिक एवं आर्थिक न्याय और प्रतिष्ठा एवं अवसर की समानता के सिद्धांतों पर विकसित करना ही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
आगे उन्होंने कहा कि एक अर्थशास्त्री और मानवाधिकारों एवं महिला सशक्तिकरण के प्रबल समर्थक डॉ. अम्बेडकर को हमारे देश के अग्रणी राष्ट्र निर्माता के रूप में जाना जाता है, सद्भाव को बढ़ावा देने में योगदान दिया और जाति व्यवस्था की बुराइयों को मिटाने का प्रयास किया।इसी क्रम में डिस्ट्रीक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के पूर्व अध्यक्ष श्यामबिहारी यादव एडवोकेट ने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर एक राजनीतिज्ञ, दार्शनिक, अर्थशास्त्री और समाज सुधारक थे !
जो कमजोर लोगों के अधिकारों के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे. उन्होंने जाति व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई और दलित समुदाय के अधिकारों के लिए संघर्ष किया ! बाबा साहब शिक्षा के जरिए समाज के दबे, शोषित, कमजोर, मजदूर और महिला वर्ग को सशक्त बनाना चाहते थे और उनको समाज में एक बेहतर दर्जा दिलाना चाहते थे !
जयंती का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने किया ! इस अवसर पर रणजीत सिंह, निर्मलेंद्रु श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश कुशवाहा, राजेश यादव, वी पी सिंह, सुरेश कुशवाहा, राजेश मौर्य, राकेश सिंह, आकृति निर्भया, मोहम्मद याकूब, लाल बहादुर पाल, कामता प्रसाद यादव अभिषेक सिंह, शांति वर्मा, दसरथ यादव, सरस्वती देवी आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहे ।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
.webp)
Online Channel
खबरें
राज्य

Comment List