चोपन पुलिस द्वारा चोरी के मामले में 03 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार , भेजा न्यायालय

अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी हुआ 02 अदद ईंट बनाने का फार्मा व कुल 31000 रूपये नगद किया बरामद

चोपन पुलिस द्वारा चोरी के मामले में 03 नफर अभियुक्तों को  किया गिरफ्तार , भेजा न्यायालय

चोपन थाना क्षेत्र की घटना

अजीत सिंह (ब्यूरो) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में जनपद सोनभद्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चोपन पुलिस द्वारा दिनांक -09.04.2025 समय करीब 21.30 बजे मु0अ0सं0-168/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस

व मु0अ0सं0-25/2025 धारा 305, 317(5), 3(5) बीएनएस व मु0अ0सं0-38/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना चोपन व मु0अ0सं0-174/2024 धारा 305(A) बीएनएस थाना शक्तिनगर व मु0अ0सं0-65/2025 धारा 331(4), 305, 324(2) बीएनएस थाना बीजपुर से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्त संतोष बैगा पुत्र स्व0 रामकिशुन बैगा निवासी तेल गुड़वा पश्चिमी थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष , राजन गोंड पुत्र विजय गोंड निवासी नौटोलिया थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 19 वर्ष, अनिल बैगा पुत्र जगदीश बैगा निवासी कड़िया पनारी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र 23 वर्ष को मुखबीर खास

की सूचना पर चोरी हुए 02 अदद ईंट बनाने का फार्मा व 31000/- रुपये सहित तेलगुड़वा चौराहे से सलाईबनवा की तरफ जाने वाले रोड पर करीब 400 मीटर आगे से हिरासत पुलिस में लेते हुए बरामद माल को कब्जा पुलिस में लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में मुख्य रूप से उ0नि0 आशीष पटेल चौकी प्रभारी डाला, व0उ0नि0 उमाशंकर यादव थाना चोपन , उ0नि0 मेराज खाँ थाना चोपन, 

 उ0नि0 रविन्द्रनाथ पाण्डेय थाना चोपन , हे0का0 सच्चिनन्द थाना चोपन , हे0का0 उपेन्द्रनाथ गौड़ थाना चोपन, हे0का0 मनोज कुमार चौकी डाला, हे0का0 शिवशरण बिन्द चौकी डाला , हे0का0 चालक राजेश यादव थाना चोपन शामिल रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel