जनप्रतिनिधियों, दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों के बीच शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न ​​​​​​​

जनप्रतिनिधियों, दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों के बीच शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न ​​​​​​​

प्रधान अजय वर्मा, सोमनाथ राजपूत, जियाउल हक, रमेशचंद्र जयसवाल,  विनय कुमार कमलेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे 


स्वतंत्र प्रभात

मसौली बाराबंकी थाना सफदरगंज परिसर में रविवार को सीओ सदर सुमित त्रिपाठी की अध्यक्षता में आगामी  दुर्गा पूजा त्यौहार को लेकर समाजसेवियों,जनप्रतिनिधियों, दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों  के बीच शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में उपस्थित सम्भ्रान्त लोगो से रुबरू होते हुए सीओ सुमित त्रिपाठी ने कहा कि दुर्गा पूजा उत्सव सभी समुदाय के लिए महान है जो सच्चाई के रास्ते पर चलने की सीख देते है। आप सभी लोग अपने अपने त्यौहार मिलजुल मनाये तथा कोई नयी परम्परा को न बढ़ाये जिससे अमन चैन में दखल पड़े। श्री त्रिपाठी ने दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियो को आगाह करते हुए कहा कि जुलूस पूर्व में

निर्धारित रास्तों से ही निकाले यदि उन रास्तो में कोई अड़चन हो तो पूर्व में ही पुलिस को सूचित करें जिससे जुलूस के दौरान कोई ब्यवधान न पैदा हो।थानाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने जुलूस के दौरान डीजे पर अश्लील गानों पर पूर्णतया प्रतिबंध होने की बात करते हुए  कहा कि जुलूस के समय यदि शराब के नशे में कोई मिल गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। श्री तिवारी ने सामाजिक एकता एव भाईचारे के साथ त्यौहार मानने की अपील की इस मौके पर प्रधान अजय वर्मा, सोमनाथ राजपूत, जियाउल हक, रमेशचंद्र जयसवाल,  विनय कुमार कमलेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel