कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ

कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ

रमेश कुमार यादव
 
बलरामपुर। पचपेड़वा विकास खंड के खाखादेई गांव में श्रीमद भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ दिनांक29 मई को हुआ प्राप्त समाचार के अनुसार खाखादेयी गांव मे राजेश कुमार यादव के पिता ननकऊ प्रसाद एवं माता श्रीमती छोटकी यादव मुख्य यजमान की भूमिका मे है कथा व्यास आचार्य शिवपूजन जी महाराज श्री धाम अयोध्या से पधारे हैं 29 मई दिन सोमवार को दिन में खाखादेयी  व नावडीह तथा हरखड़ी आदि गांवों की सैकड़ो महिलाओं ने कलश यात्रा चित्तौड़गढ़ जलाश्य भांभर नाला से जल भरकर कथा स्थल पर पूजा अर्चना कर यज्ञ का प्रारम्भ किया
IMG-20240430-WA0572
सायं काल बेला में कथा व्यास आचार्य शिवपूजन महाराज ने संकल्प के साथ कथा का शुभारंभ किया कथा के दौरान शिव सती गणेश भगवान आदि की झांकी सजाई गयी जो अनुपम  व अलौकिक था श्रीमद भागवत कथा महापुराण कथा का श्रवण करने के लिए संतोष ,प्रभुदयाल, रामू यादव, राजन,उदयराज,पुजारी लाल ,रामफागू वर्मा, अरुण कुमार विश्वकर्मा,सतीस चन्द्र मिश्रा,रामपाल यादव, हरीराम प्रजापति  धाने महाराज सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
 
IMG-20240430-WA0556

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel