समझ लो, लात के दुश्मन, कभी ना, बात मानेंगे !

समझ लो, लात के दुश्मन, कभी ना, बात मानेंगे !

समझ लो, लात के दुश्मन,कभी ना, बात मानेंगे !कभी लद्दाख, कभी सिक्किम,पर कायर, हाथ डालेंगे !!हमें है, जागते रहना,जिमपिंग, सुअर का बच्चा है !चाहे गोदी में, भर लो तुम,नहीं नीयत का, अच्छा है !!उसको उठाकर, पटक दो जो,तब भी वह, चिखे-चिल्लायेगा !यदि चाहो तुम, सहलाना,उल्टे, तुम्हे ही, काट खाएगा !!हमारे वीर-बलिदानी, है सींचा,लहू से गलवान,

समझ लो, लात के दुश्मन,
कभी ना, बात मानेंगे !
कभी लद्दाख, कभी सिक्किम,
पर कायर, हाथ डालेंगे !!
हमें है, जागते रहना,
जिमपिंग, सुअर का बच्चा है !
चाहे गोदी में, भर लो तुम,
नहीं नीयत का, अच्छा है !!
उसको उठाकर, पटक दो जो,
तब भी वह, चिखे-चिल्लायेगा !
यदि चाहो तुम, सहलाना,
उल्टे, तुम्हे ही, काट खाएगा !!
हमारे वीर-बलिदानी, है सींचा,
लहू से गलवान, की, घाटी !
जिमपिंग, हट जाओ तुम पीछे,
वर्ना, मयस्सर ना, तुम्हें माटी !!
कहे अमरेश, सुनों बुजदिल,
है भारत, नाम, दानी का !
है, हशरत, काटूं तेरा मस्तक,
या, सजा दूं, कालापानी का !!
– रचना,
अमरेश कुमार सिंह,
(पूर्व रेडियो-दूरदर्शन,आर्टिस्ट)

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

राज्य उचित प्रक्रिया के बिना संपत्ति का अधिग्रहण नहीं कर सकता ।संपत्ति का अधिकार एक संवैधानिक अधिकार है। -सुप्रीम कोर्ट। राज्य उचित प्रक्रिया के बिना संपत्ति का अधिग्रहण नहीं कर सकता ।संपत्ति का अधिकार एक संवैधानिक अधिकार है। -सुप्रीम कोर्ट।
        स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को निजी संपत्ति को "सार्वजनिक उद्देश्य" के लिए राज्य के मनमाने अधिग्रहण

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel