स्वदेश सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया गया भव्य कवि सम्मेलन

स्वदेश सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया गया भव्य कवि सम्मेलन

स्वदेश सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया गया भव्य कवि सम्मेलन


स्वतंत्र प्रभात ।
प्रयागराज ब्यूरो।

स्वदेश सेवा संस्थान द्वारा हिंदुस्तान एकेडमी प्रयागराज में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें तमाम युवा कवि एवं कवयित्रियों ने अपनी कविता के माध्यम से  उपस्थित लोगों को मन मुग्ध कर दिया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरेंद्र नाथ सिंह ( पूर्व अध्यक्ष - हाईकोर्ट बार एसोसिएशन) ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कविता यादव त्रिपाठी ( प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा प्रयागराज),  अति विशिष्ट अतिथि के रूप में राहुल सिंह जिला प्रशासनिक अधिकारी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में निर्दोष सिंह " गोलू भैया  (भाजपा नेता) , विमल गुप्ता (विधायक प्रतिनिधि शहर उत्तरी)  तथा ओम प्रताप सिंह (अधिवक्ता हाईकोर्ट ) की गरिमामयी उपस्थित रही।

कार्यक्रम का मंच संचालन कर रहे हैं अभिजीत मिश्रा (अकेला) ने  अपनी कविता के माध्यम से एक सैनिक के जीवन  के बारे में जिस तरह वर्णित किया उसका कोई जवाब नही ।  इसी तरह मंच पर विराजमान सभी युवा कवि कवयित्रियों ने अलग-अलग विषयों और धाराओं में कविता पाठ किया। कवियों ने अपनी कविता के माध्यम से लोगों को प्रेम  सौहार्द के साथ रहने के साथ ही साथ  राष्ट्रप्रेम व राष्ट्रहित सर्वोपरि है का संदेश दिया। 

 कविता पाठ करने के लिए  अभिजीत अकेला  प्रयागराज से, शिवम हथगामी फतेहपुर से, आशीष कविगुरु प्रयागराज से, आयुषी त्रिपाठी चित्रकूट से,आशा सहनी , आदित्य कौशल बांदा से, अमित मिश्र  तथा  संदेश मैनपुरी से उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम की देखरेख स्वदेश सेवा संस्थान टीम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सचिन सिंह , लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ,  सौरभ, देव , हिमांशु, सत्यम, रणजीत, अंकिता, मन्तशा,  पंकज, शुभम, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

राज्य उचित प्रक्रिया के बिना संपत्ति का अधिग्रहण नहीं कर सकता ।संपत्ति का अधिकार एक संवैधानिक अधिकार है। -सुप्रीम कोर्ट। राज्य उचित प्रक्रिया के बिना संपत्ति का अधिग्रहण नहीं कर सकता ।संपत्ति का अधिकार एक संवैधानिक अधिकार है। -सुप्रीम कोर्ट।
        स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को निजी संपत्ति को "सार्वजनिक उद्देश्य" के लिए राज्य के मनमाने अधिग्रहण

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel