एलन मस्क अब खुद हैंडल करेंगे ट्विटर: CEO की संभाली कुर्सी.....

एलन मस्क अब खुद हैंडल करेंगे ट्विटर: CEO की संभाली कुर्सी.....

स्वतंत्र प्रभात 

ट्विटर खरीदने के बाद अब एलन मस्क खुद सीईओ का पद संभालेंगे. सोमवार को उन्होंने इसकी घोषणा कर दी है. दरअसल, टेस्ला के मालिक मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में कंपनी खरीदने के बाद सीईओ पराग अग्रवाल समेत सभी बोर्ड डायरेक्टरों को हटा दिया था. जिसके बाद वह कंपनी के इकलौते डायरेक्टर बन गए थे. इसके बाद से वह लगातार कई बड़े फैसले ले चुके हैं. बता दें कि एलन मस्क ने 28 अक्टूबर को ट्विटर (Twitter) की कमान संभाली है. मालिक बनने के बाद ही उन्होंने ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल, CFO नेड सेगल और लीगल अफेयर - पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को कंपनी से टर्मिनेट कर दिया था. इतना ही नहीं मस्क ने उन्हें कंपनी हेडक्वार्टर से भी बाहर निकलवा दिया था. न्यूज एजेंसी के मुताबिक अब उन्होंने खुद कंपनी के सीईओ पद को संभालने का फैसल किया है. गौरतलब है कि Elon Musk ट्विटर से पैसे कमाने के लिए नए-नए तरीकों को खोज रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, Twitter पर ब्लू टिक के लिए मस्क चार्ज लगा सकते हैं. इस बाबत खुद Elon Musk ने भी इशारा किया है. उन्होंने लेखक Stephen King के एक ट्वीट पर रिप्लाई में एलॉन मस्क ने लिखा कि हमें किसी तरह बिलों का भुगतान करना होगा! ट्विटर पूरी तरह से विज्ञापनदाताओं पर भरोसा नहीं कर सकता. $8 के बारे में क्या ख्याल है? यानी ब्लू टिक के लिए कंपनी चार्ज करने की तैयारी में लगी हुई है. लेकिन, कीमत थोड़ी कम हो सकती है.

पराग अग्रवाल को क्यों निकाला ?
मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल और CFO नेड सेगल पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी खातों की संख्या को लेकर उन्हें और ट्विटर निवेशकों को गुमराह करने का आरोप लगाया था. जब ट्विटर के साथ एलन मस्क की डील पूरी हुई, तब अग्रवाल और सेगल दफ्तर में ही मौजूद थे. इसके बाद उन्हें दफ्तर से बाहर कर दिया गया. हालांकि, इसे लेकर ट्विटर, एलन मस्क या किसी अधिकारी की ओर से कोई बयान नहीं आया.

 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।  प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।    प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel