रूद्रपुर के विधायक ने विधानसभा में उठाया कछारांचल की समस्या का मुद्दा
जल निकासी के लिए सम्पवेल का निर्माण जरुरी

रूद्रपुर, देवरिया। क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री जयप्रकाश निषाद ने गुरुवार को विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान उत्तर प्रदेश के बजट की भूरि- भूरि प्रशंसा की और कहा कि यह बजट प्रदेश में विकास की एक नई इबारत लिखेगा। जिससे गांव गरीब का कल्याण होगा। उन्होंने विधानसभा में बोलते हुए अपने विधानसभा रुद्रपुर की समस्याएं भी उठाई और उनके समाधान की मांग की। श्री निषाद ने कहा कि रुद्रपुर विधानसभा 52 गांव के द्वाबा से घिरा है। जहां राप्ती व गोर्रा जैसी प्रमुख नदियां तथा लगभग आधे दर्जन नाले बाढ़ की विभीषिका पैदा करते हैं। प्रतिवर्ष बाढ़ से करोड़ों की हानि होती है। दो नदियों के बीच स्थित द्वाबा बरसात के पानी से जलमग्न रहता है जिससे हजारों एकड़ खेती प्रभावित होती है। सम्पवेल का निर्माण करके ही इस समस्या का समाधान किया जा सकता है। हालांकि उन्होंने नदियों के किनारे बने तट बंधों के पीचिंग व जर्जर पड़े बंधों के चौड़ीकरण का कोई मुद्दा नहीं उठाया। उन्होंने रुद्रपुर उपनगर में स्थित जर्जर बस स्टेशन के नव निर्माण की मांग की तथा विधानसभा के अंदर एक मिनी स्टेडियम बनाने की भी सिफारिश की। जयप्रकाश निषाद ने दूसरी काशी के रूप में विख्यात दूधेश्वर नाथ मंदिर तथा ऐतिहासिक महत्व के शकुनकोट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की भी आवाज बुलंद की।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List