गढ़वा में मंईयां सम्मान योजना बनी महिला के लिए काल

राशि नहीं देने पर ससुरालवालों ने की हत्या, पति गिरफ्तार

गढ़वा में मंईयां सम्मान योजना बनी महिला के लिए काल

गढ़वा, झारखंड:-  महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही मंईयां सम्मान योजना एक महिला के लिए जानलेवा साबित हुई। गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में पति और ससुरालवालों द्वारा 25 वर्षीय शकीना बीबी की हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के तहत शकीना बीबी के खाते में 7500 रुपये भेजे थे। सोमवार को जब शकीना बैंक से पैसे निकालकर घर लौटी, तो उसके पति खुर्शीद अंसारी, सास रोजनी बीबी और दादी सास नजमा बीबी ने पैसे की मांग की।
 
शकीना ने पैसे देने से इंकार कर दिया, लेकिन दबाव बढ़ने पर उसने 500 रुपये पति को दे दिए। परिजनों ने इसे स्वीकार ने से इंकार कर दिया और सारे पैसे मांगने लगे। जब शकीना ने पूरी राशि देने से मना कर दिया, तो घर में विवाद बढ़ गया। सोमवार शाम करीब 7 बजे तीनों ने शकीना की जमकर पिटाई की और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शकीना के शव को घर के बाहर एक पेड़ से लटका दिया गया, ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके।
 
घटना की जानकारी मिलते ही शकीना के पिता रोज मोहम्मद अंसारी ससुराल पहुंचे और रंका थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति खुर्शीद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, अन्य आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel