मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की उच्चस्तरीय बैठक, पर्व-त्योहारों में विधि व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश
शरारती तत्वों और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखने का आदेश
On

रांची, झारखंड:- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आगामी होली, सरहुल, ईद और रामनवमी जैसे पर्व-त्योहारों को देखते हुए राज्य में विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। झारखंड मंत्रालय में आयोजित इस बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी, अपर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, गृह विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती वंदना दादेल, डीजीपी श्री अनुराग गुप्ता सहित अन्य वरीय पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी सूरत में राज्य में कानून-व्यवस्था बनी रहनी चाहिए।
त्योहारों का उत्सव शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाए, इसके लिए सभी संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरतने और शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों में सांप्रदायिक तनाव की संभावना रहती है, वहां विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले स्थानों और धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाए। पुलिस को निर्देश दिया गया कि पर्व-त्योहारों के दौरान सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखें और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करें।
मुख्यमंत्री ने त्योहारों के दौरान निकलने वाले जुलूसों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती अनिवार्य हो और सीसीटीवी कैमरों तथा ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाए। मुख्यमंत्री द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए जिनमें विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती और गश्त को बढ़ाया जाए। धार्मिक स्थलों और जुलूस मार्गों की सुरक्षा पुख्ता की जाए और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाए।
जुलूस मार्गों में लाइटिंग और पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की जाए। संयुक्त नियंत्रण कक्ष और आपातकालीन योजना को लागू किया जाए। थाना और जिला स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित की जाएं। दंगा रोधी सुरक्षा उपकरणों, वाहनों और वॉटर कैनन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जाए। डीजे और अन्य साउंड सिस्टम के जरिए भड़काऊ गाने बजाने पर रोक लगाई जाए।
सुरक्षा बलों के लिए भोजन, पानी और आवास की उचित व्यवस्था की जाए। त्योहारों के दौरान आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को सक्रिय रखा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अमन-चैन बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए वे पूरी मुस्तैदी के साथ काम करें और जनता में विश्वास बनाए रखें।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

13 Mar 2025 14:55:14
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...
अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List