दो युवाओं ने प्रदेश स्तरीय बैटमिंटन प्रतियोगिता में हासिल किया पहला स्थान

- युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में चित्रकूट का परचम

दो युवाओं ने प्रदेश स्तरीय बैटमिंटन प्रतियोगिता में हासिल किया पहला स्थान

चित्रकूट। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, झांसी में किया गया, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में जूडो, कबड्डी, बॉलीबाल, फुटबॉल, कुश्ती सहित एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया।
 
हालांकि, चित्रकूट जिले के लिए यह प्रतियोगिता खास रही क्योंकि यहां के दो युवाओं, उत्कर्ष खरे और अर्श खान ने बैटमिंटन बालक डबल्स में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। दोनों युवाओं की इस शानदार सफलता पर उनके कोच प्रखर श्रीवास्तव ने खुशी जताते हुए कहा कि "हमारे इन दोनों शिष्यों ने अपनी मेहनत और समर्पण से यह उपलब्धि प्राप्त की है। मैं कामना करता हूं कि उनका चयन प्रदेश की टीम में हो और वे राष्ट्रीय स्तर पर चित्रकूट का नाम रोशन करें।"
 
उल्लेखनीय है कि यह दोनों युवा सीनियर सिटीजन बैटमिंटन क्लब के अध्यक्ष संदीप रैकवार की देखरेख में ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। क्लब के अध्यक्ष संदीप रैकवार ने भी इनकी सफलता पर गर्व व्यक्त किया और भविष्य में और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई।
 
उत्कर्ष खरे और अर्श खान ने बताया कि उनकी इस सफलता के पीछे उनके कोच और मार्गदर्शक अखंड प्रताप सर का विशेष योगदान है, जिन्होंने प्रतियोगिता के हर चरण में उनका साथ दिया और मार्गदर्शन किया। उत्कर्ष ने बताया, "पहले हमें ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिला। फिर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी हमने पहला स्थान प्राप्त किया, जिसके बाद हमें प्रयागराज जोन में खेलने का अवसर मिला, जहां भी हम पहले स्थान पर रहे। इसके बाद हमें प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला।"
 
दोनों युवाओं ने बताया कि उनके बीच सामंजस्य और कड़ी मेहनत ने उन्हें यह सफलता दिलाई। उन्होंने एक साथ मिलकर प्रदेश स्तरीय बैटमिंटन प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया।
 
इस उपलब्धि पर चित्रकूट के विभिन्न समाजसेवी और खेल प्रेमियों ने इन दोनों युवाओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। राजीव श्रीवास्तव, हर्षित अग्रवाल, भरत जी कमल, अनिल अग्रवाल, उमेश मौर्य, बलराम काका सहित अन्य ने इनकी सफलता पर उन्हें उत्साह वर्धन किया और कहा कि जब भी आवश्यकता होगी, वे इन युवाओं की मदद करेंगे।
 
चित्रकूट जिले के इन युवाओं की सफलता ने यह साबित कर दिया कि यदि सही मार्गदर्शन और समर्पण से कार्य किया जाए तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

बच्चों को बांटी गई पठन-पाठन सामग्री, बच्चों संग काटा गया केक    भारत रत्न बाबा साहब की जयंती पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा बच्चों को बांटी गई पठन-पाठन सामग्री, बच्चों संग काटा गया केक  भारत रत्न बाबा साहब की जयंती पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा
चित्रकूट।   विकास खण्ड पहाड़ी अन्तर्गत ग्राम अरछा बरेठी में प्रशासन से अनुमति लेकर पहली बार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel