सड़क हादसे में गड्ढा बना काल, मोटरसाइकिल से गिरकर महिला की दर्दनाक मौत

सड़क हादसे में गड्ढा बना काल, मोटरसाइकिल से गिरकर महिला की दर्दनाक मौत

चंदवक, जौनपुर। सड़क पर बने गड्ढों की वजह से होने वाले हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा चंदवक थाना क्षेत्र में हुआ, जहां सड़क पर बने गड्ढे में मोटरसाइकिल असंतुलित हो गई, जिससे महिला गिर पड़ी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
 
घटना का विवरण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंदवक थाना क्षेत्र के बलरामपुर मोड़ के पास यह हादसा सोमवार दोपहर करीब 2 बजे हुआ। आदर्श सिंह अपनी माता कंचन सिंह (पत्नी अरुण सिंह) को लेकर अपनी ननिहाल, नियर बाजार, थाना चोलापुर से अपने गांव सरकी, कोतवाली केराकत लौट रहे थे।
 
जैसे ही वे बलरामपुर मोड़ के पास पहुंचे, सड़क पर बने गड्ढे में मोटरसाइकिल का पहिया चला गया, जिससे बाइक असंतुलित हो गई। इस दौरान उनकी मां कंचन सिंह संतुलन खो बैठीं और सड़क पर गिर पड़ीं। गिरते ही वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
 
इलाज के दौरान तोड़ा दम
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मदद की और घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरीबारी पहुंचाया। लेकिन गंभीर चोटों के कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
 
पुलिस ने शव को लिया कब्जे में
हादसे की सूचना मिलते ही चंदवक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
 
गड्ढों से आए दिन हो रहे हादसे
स्थानीय लोगों का कहना है कि चंदवक-गाजीपुर मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराई जाए, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।
 
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़कों की मरम्मत कराई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। सड़क पर गड्ढे होने की वजह से कई परिवार अपनों को खो चुके हैं, लेकिन अब तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel