पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग

एक करोड की आर्थिक सहायता, परिवार को सरकारी नौकरी की मांग

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग

बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के विरोध में पत्रकारों ने जिला अधिकारी बलरामपुर व अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को ज्ञापन भेजकर कार्यवाही की मांग की पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में पत्रकारों ने जिला अधिकारी पवन अग्रवाल व अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव को महामहिम राष्ट्रपति जी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। 
 
ज्ञापन में पत्रकार के हत्यारे को फांसी,मृतक पत्रकार के परिजन को एक करोड़ रुपये का मुआवजा,पत्रकार के परिवार की सुरक्षा,मृतक पत्रकार के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है पत्रकार पर हो रहे फर्जी मुकदमों को त्वरित निस्तारण कर उन पर दर्ज फर्जी मुकदमे को खत्म करके व उच्च स्तरीय जांच कराए जाये जिससे पत्रकार संघ निष्पक्ष पत्रकारिता करके दबे कुचले लोगों की आवाज उठाने से भयभीत न हो। इस अवसर पर योगेंद्र विश्वनाथ त्रिपाठी,क़मर खान,सलीम सिद्दीकी,योगेंद्र सिंह चौहान,मशरूर अली, अहमद रजा, बृजेश वर्मा ,विजयपाल सिंह समेत समस्त पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel