नूर का जिगरी दोस्त रिजवान ही निकला कातिल

प्यार में बाधक बनी दोस्ती तो बना आस्तीन का सांप


रूद्रपुर, देवरिया। कहा जाता है कि आस्तीन के सांप को पहचानना बड़ा मुश्किल होता है। एक दूसरे के साथ पारिवारिक दोस्त के रूप में रहने वाले नूर और रिजवान के बीच बहन का प्यार आड़े आने लगा। जिससे रिजवान ने योजना बनाकर नूर को मौत के घाट उतार दिया। कोतवाली पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए नूर के कातिल  रिजवान निवासी महेशपुर  को नूर की हत्या करने व उसका शव छुपाने के जुर्म में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। घटना के  गहराई में जाने पर पता चला कि बीते 28 फरवरी को नूर मोहम्मद के दोस्त रिजवान ने ही व्हाट्सएप कॉल कर बुलाया था। उसने गमछे से गला दबाकर नूर की हत्या कर दी और शव को एक कमरे में बंद कर दिया। दूसरे दिन वह नूर मोहम्मद की बाइक लेकर नूर का शव बोरे में भरकर बाकी पुल के नीचे फेंक दिया। हालांकि विवेचना टीम ने नूर के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर रिजवान पर नजर रखी थी किंतु रिजवान अपने को सेफ महसूस कर रहा था। कहा जाता है कि हर हत्यारा कोई न कोई निशान छोड़ जाता है, वही हुआ। पुलिस ने रिजवान के घर की तलाशी ली तो एक कमरे में बोरे का टुकड़ा और बोरे को गांठ बांधने वाली रस्सी का एक टुकड़ा बरामद हो गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर रिजवान टूट गया और पूरी कहानी बयान कर दी। उसके अनुसार वह नूर मोहम्मद की बहन से एक तरफा प्यार करता था जबकि नूर अपने बहन की शादी कहीं और तय कर रहा था।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel