गोरखपुर मंगलवार की देर रात फर्नीचर मंडी में लगी भीषण आग,एक दर्जन दुकाने हुई खाक
On
1.jpg)
स्वतंत्र प्रभात-
गोरखपुर में मंगलवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। टाउनहाल स्थित होटल शिवाय के बगल में भीषण आग लग गई। रात 10 बजे टाउनहाल से बैंकरोड जाने वाली सड़क पर पहले बिजली के ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकली। जिससे कि बगल में स्थित रवि की चाय की दुकान में आग लग गई। दुकान में मौजूद लोग किसी तरह खुद को बचाते हुए बाहर निकले।
तभी आग दुकान में रखे गैस सिलिंडर में भी पकड़ ली। कुछ ही देर में जोरदार धमाका हुआ और आग की लपटें अगल- बगल की दुकानों तक पहुंच गई। देखते ही देखते आसपास की 10 से 12 दुकानें धू- धूकर पूरी तरह जल गई। चाय की दुकान की बगल में स्थित अप टू डेट फर्निचर सहित 4 फर्निचर की दुकानों रखा सारा सामान तरह जलकर राख हो गया। हालांकि, आग की वजह से दुकानों में कितने का नुकसान हुआ है, फिलहाल यह पता नहीं चल सका है। वहीं, सामने टाउनहाल पेट्रोल पंप होने की वजह से इलाके में पूरी तरह अफरा-तफरी मच गई।
घर से निकलकर सड़क पर आ गए लोग सूचना पाते ही SP सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई, कैंट और कोतवाली पुलिस के अलावा फॉयर बिग्रेड की 8 गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, अब तक इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। वहीं, इस हादसे के बाद आसपास के लोग डर से घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। पूरे इलाके में लोगों की काफी भीड़ लगी हुई है।
आग पर काबू पाने की चल रही मशक्कत SP सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया, फॉयर बिग्रेड की मदद से आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। 10 से 12 दुकानें जली हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। जल्द ही आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा। पुलिस और फॉयर बिग्रेड की टीम मौके पर मौजूद है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

26 Apr 2025 22:24:36
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से...
अंतर्राष्ट्रीय

27 Apr 2025 17:46:50
क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर, असिस्टेंट कमांडेंट एसएसबी, नेपाल सीमावर्ती थाना को0 जरवा पुलिस व एस0एस0बी0 की संयुक्त टीम द्वारा जनपद में शांति...
Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List