दुद्धी सिविल बार एसोसिएशन चुनाव में प्रभु सिंह बने अध्यक्ष, महेंद्र जायसवाल बने सचिव
विजेता प्रत्याशियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया।

चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहा।
नीतीश कुमार (संवाददाता)
दुद्धी / सोनभद्र-
सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी का चुनाव मंगलवार को कड़ी सुरक्षा और बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। कुल 123 मतदाताओं में से 80 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।मतदान सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला।शाम 4 बजे मतगणना एल्डर कमेटी की निगरानी में शुरू हुई। कमेटी में चेयरमैन नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव, रामेश्वर प्रसाद तिवारी, छोटेलाल गुप्ता, संतोष कुमार अग्रहरी और प्रहलाद पांडे शामिल थे। मतगणना प्रत्याशियों की मौजूदगी में पारदर्शी तरीके से की गई।शाम 5बजे परिणाम आने के साथ ही विजेता प्रत्याशियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया।
अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों में प्रभु सिंह कुशवाहा, शिव शंकर प्रसाद गुप्ता और प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। मतगणना के बाद प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट ने 30 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिव शंकर प्रसाद गुप्ता को चार वोटों से पराजित कर अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। शिव शंकर को 26 और प्रदीप श्रीवास्तव को 24 वोट मिले।
वही सचिव पद के लिए भी तीन उम्मीदवार मैदान में थे। इसमें महेंद्र कुमार जायसवाल एडवोकेट ने 37 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामेश्वर प्रसाद राव को 10 मतों से हराया। रामेश्वर को 27 और तीसरे प्रत्याशी जवाहरलाल अग्रहरी को 15 वोट मिले। जीत के बाद अध्यक्ष व सचिव का समर्थकों ने उन्हें माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह, कस्बा प्रभारी संजय सिंह समेत पीएसी और पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।बताते चलें कि सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव में सिर्फ अध्यक्ष और सचिव दो पदों पर ही मतदान हुआ। बाकी सभी पदों पर निर्विरोध पदाधिकारी चुने गए।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
.webp)
Online Channel
खबरें
राज्य

Comment List