रिफाइंड ऑयल के गोदाम में लगी भयानक आग, इलाके में मचा हड़कंप 

 रिफाइंड ऑयल के गोदाम में लगी भयानक आग, इलाके में मचा हड़कंप 

स्वतंत्र प्रदेश- 

बिहार में पटना सिटी के मंगल तालाब के पास आज सुबह रिफाइंड ऑयल के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। देखते ही देखते रिफाइंड ऑयल गोदाम और उसके बगल का ट्रांसपोर्ट गोदाम धू-धू कर जलने लगा। वहीं, करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। 

4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू-

 घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रिफाइंड ऑयल के गोदाम में सुबह करीब साढ़े पांच बजे आग की लपटें दिखाई दी और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। इस भीषण आग की चपेट में ट्रांसपोर्ट गोदाम और आसपास के कई घर भी आ गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी सूचना अग्निशमन दस्ते को दी। आग की खबर मिलते अग्निशमन की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। 

कई घरों के टूटने का खतरा- 

आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। भीषण आग और उसे बुझाने के लिए भारी मात्रा में पानी के इस्तेमाल के कारण कई घरों के टूटने का खतरा बना हुआ है। इसे देखते हुए पूरी एहतियात बरती जा रही है और ऐसे घरों को जरूरत पड़ने पर तुरंत खाली कराने की तैयारी भी की जा रही है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर ही डटे हुए हैं। इस मामले को लेकर चौक थाना प्रभारी गौरीशंकर गुप्त ने बताया कि आग लगने से कितने का नुकसान हुआ है इसका आकलन फिलहाल नहीं लगाया जा सकता है। 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel