एसएसबी और नेपाल एपीएफ सुरक्षाबल टीमो के बीच फ्रैंडली वॉलीबॉल मैच का आयोजन

एसएसबी और नेपाल एपीएफ सुरक्षाबल टीमो के बीच फ्रैंडली वॉलीबॉल मैच का आयोजन

बगहा । ब्यूरो नसीम खान 'क्या'

वाल्मीकिनगर में एसएसबी 21वीं वाहिनी बगहा के अधीन बी’ समवाय गंडक बैराज के कार्यक्षेत्र अंतर्गत नदी घाटी योजना स्कूल प्रांगण में फ्रैंडली वॉलीबॉल मैच का आयोजन सशस्त्र सीमा बल और सशस्त्र प्रहरी बल के बीच खेला गया l इस मैत्रीपूर्ण खेल प्रतियोगिता को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य दोनों देशो के बीच प्रगाढ़ संबंध एवम आपसी मित्रवत सम्बन्ध को और ज्यादा प्रगाढ़ करना है l इस मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच को शुभारंभ करने से पूर्व दोनों देश के राष्ट्रगान कराया गया तथा नेपाल एपीएफ टीम का मुख्य आरक्षी राम प्रसाद रिमाल एवं एसएसबी टीम का सहायक उप निरीक्षक लोभराम के द्वारा नेतृत्व किया गया lइस जोरदार मुकाबले में एपीएफ नेपाल की टीम विजेता एवं एसएसबी की टीम उप विजेता रही,खेल समापन पर विजेता व उप-विजेता टीमों को 21वीं वाहिनी के कमांडेंट श्रीप्रकाश के द्वारा ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया।

एसएसबी ने स्कूली बच्चों संग पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली

IMG-20230531-WA0003

आज़ादी के अमृत महोत्सव काल के बीच पर्यावरण दिवस को लेकर एसएसबी के जवानों ने कई स्कूलों के बच्चों के संग प्रभातफेरी निकली । जिसमे माध्यमिक मध्य विद्यालय और मोंटेसरी स्कूल के छात्र छात्राओं समय शिक्षक सतीश कुमार सिंह,उदयनारायण यादव समेत कई शिक्षकगण शामिल रहे।इस प्रभातफेरी में बच्चे पर्यावरण व अमृत महोत्सव के लिखे स्लोगन वाली तख्तियां लिए हुए थे। बच्चे के तरह के नारे लगाकर लोगो को जागरूक करते दिखे । इस दौरान श्री प्रकाश कमांडेंट 21वीं वाहिनी,ऋषिकेश चव्हाण सहायक कमांडेंट,ई समवाय रामपुरवा,निरीक्षक अमृत पॉल,बी समवाय प्रभारी व एपीएफ नेपाल से इंस्पेक्टर पदम पनी पाण्डेय, गणेश बहादुर,मो. इफ्तराऊल जमा,डी.पी.ओ.बेतिया विद्यालय के छात्र-छात्राएं,शिक्षक गण एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel