किसान समस्याओं को लेकर किसान यूनियन का तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन उपजिलाधिकारी से वार्ता के बाद समाप्त
On
हैदरगढ़ बाराबंकी-
किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन( अरा0) लोकतांत्रिक द्वारा तहसील मुख्यालय पर किया गया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन उप जिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित महाजन से वार्ता के बाद समाप्त हो गया।
वार्ता के दौरान जहां कुछ समस्याओं का निराकरण कर दिया गया वहीं शेष समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन द्वारा 10 दिन का समय मांगा गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज तहसील मुख्यालय पर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। बड़ी संख्या में मौजूद महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जब तक देश का किसान खुशहाल नहीं होगा तब तक देश भी खुशहाल नहीं हो सकेगा। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाए।
इस अवसर पर दिए गए ज्ञापन में किसानों को जो आवासीय एवं कृषि योग्य भूमि के पट्टे दिए गए हैं उन पर ज्यादातर किसान कब्जा नहीं पा सके, अभियान चलाकर कब्जा दिलाया जाए, भूमिहीन किसानों का आवासीय पट्टा के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास की सुविधा दिलाई जाए लहरों में समय से पानी मिलाया जाए।
कहां की कृषि प्रधान देश होने के बावजूद किसान उर्वरक और कीटनाशक सही समय और सही मूल्य पर नहीं पाता, समय पर और सही मूल्य पर उपलब्ध कराया जाए कहा कि राजस्थान में ₹500 में मिलने वाला गैस सिलेंडर उत्तर प्रदेश में भी ₹500 मूल्य पर ही उपलब्ध कराया जाए एवं चारबाग लखनऊ से सुल्तानपुर तक पैसेंजर ट्रेन चलाई जाए ताकि किसानों आम नागरिकों को आवागमन की सुविधा मिल सके। दिए गए ज्ञापन में जनवरी के सड़कों को गड्ढा मुक्त कराए जाने ग्राम पंचायतों में 10 जानवरों पर रखने के लिए जमीन उपलब्ध कराने हैदर गढ़ से पिक्चर मधील के नाली की साफ सफाई कराए जाने अभियान चलाकर पर की बंजर खलिहान व चारागाह की जगह खाली कराने तालाबों में पानी भरवाने वह उसका रखरखाव किए जाने हर ग्राम पंचायत में गौशाला का निर्माण कराए जाने की मांगे शामिल हैं।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह लोधी जिला उपा
ध्यक्ष बुद्धि लाल मंडल प्रभारी रामेश्वर लोधी जिलाध्यक्ष राम लखन लोधी सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
23 Dec 2024 17:40:42
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...
अंतर्राष्ट्रीय
बशर अल-अस्साद- 'सीरिया नहीं छोड़ना चाहता था, लड़ना चाहता था, लेकिन रूसियों ने मुझे बाहर निकालने का फैसला किया
17 Dec 2024 16:30:59
International Desk सीरिया के अपदस्थ नेता बशर असद ने कहा कि एक सप्ताह पहले सरकार के पतन के बाद देश...
Comment List