सांसद जयंत सिन्हा ने बीआरएल प्लांट में की प्रबंधन व श्रमिकों के साथ बैठक

सांसद जयंत सिन्हा ने बीआरएल प्लांट में की प्रबंधन व श्रमिकों के साथ बैठक

सांसद जयंत सिन्हा ने बीआरएल प्लांट में की प्रबंधन व श्रमिकों के साथ बैठक

प्लांट में उत्पादन प्रारंभ होने तक श्रमिकों को दिया जायेगा वेतन

मोदी सरकार श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा हेतु प्रतिबद्ध है : सांसद जयंत सिन्हा

हज़ारीबाग/झारखण्ड - धनंजय कुमार 

सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा जी को 14 जून को रामगढ़ के मरार स्थित बीआरएल प्लांट में श्रमिकों द्वारा उनके निलंबन को लेकर दिए जा रहे धरने के बारे में सूचना मिली थी। उन्होंने तत्काल इस मामले पर संज्ञान लेकर प्लांट पहुंचकर महाप्रबंधक व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की थी और श्रमिकों के निलंबन का आदेश वापस करवाया था।

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि वे 17 जून को प्लांट आकर पुनः वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले के स्थायी समाधान हेतु चर्चा करेंगे। जयंत सिन्हा अपने वादे के मुताबिक 17 जून को बीआरएल प्लांट पहुंचे और प्रबंधन व श्रमिकों के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा की। इस प्लांट में वर्तमान में उत्पादन के लिए मैटेरियल नहीं है, जो आगामी 2 माह में प्लांट आएगा। श्रमिकों की यह मांग थी कि इस दौरान उन्हें निलंबित न किया जाए और उन्हें वेतन भी मिलता रहे। जयंत सिन्हा ने वरिष्ठ अधिकारियों से इस संबंध में संवाद किया और उन्हें श्रमिकों के हित में उचित निर्णय लेने के निर्देश दिए।

उनके इस प्रयास के फलस्वरूप प्लांट ने यह तय किया है कि श्रमिकों को 2 माह तक वेतन दिया जायेगा और उन्हें निलंबित भी नहीं किया जायेगा। इस निर्णय से सभी श्रमिक बेहद खुश हैं और अपने सांसद का आभार व्यक्त कर रहे हैं। जयंत सिन्हा ने बताया कि श्रमिकों ने कुछ और मांगे हमारे समक्ष रखी हैं। इन पर उचित कार्रवाई के लिए हम एक समिति का गठन कर रहे हैं, जो सुनवाई करेगी।

श्रमिकों की जो जायज मांगे होंगी, उन पर अवश्य कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि हम श्रमिक भाई-बहनों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए सदैव उनके साथ खड़े हैं। उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलें इसके लिए हर कदम उठा रहे हैं। हजारीबाग व रामगढ़ में श्रमिकों को कोई समस्या न आए, इसके लिए मैं सदैव प्रयासरत रहता हूं। मोदी सरकार श्रमिकों के हितों की रक्षा व उन्हें उनके सभी अधिकार दिलवाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा
LUCKNOW जो संगीता कुरियाल (पत्नी मनोज कुरियाल, कर्मचारी POCT SERVICES) के  नाम पर रजिस्टर्ड है पर उसका सञ्चालन कुख्यात शातिर...

Online Channel