खुलेआम गुंडागर्दी और दबंगई दिखा रहा 307 गैंग, पुलिस असहाय 

खुलेआम गुंडागर्दी और दबंगई दिखा रहा 307 गैंग, पुलिस असहाय 

रूद्रपुर, देवरिया। होली के दिन कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर गांव में जो हुआ वह ठीक नहीं हुआ। देवरिया जिले में रफ्तार गैंग की तरह अब जिस तरीके से 307 गैंग अपना दबदबा जमा रहा है यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्र की शांति में खलल पड़ सकता है। डीजे की अश्लील धुनों पर नाच रहे दबंग युवाओं ने जिस तरह गांव में तांडव मचाया व मना करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी वह पुलिस के लिए चुनौती है। काशीपुर या जोगिया तो बानगी है क्षेत्र के हर गांव में एक जाति विशेष कुछ युवा आपराधिक व अनैतिक हरकत कर रहे हैं और लोगों को डरा रहे हैं।
 
ऐसे दबंग सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालकर समाजिक ताने बाने को भी क्षति पहुंचा रहे हैं। बिगड़ैल युवा अनर्गल कमाई कर लग्जरी गाड़ी व तमंचे का शौक पाल रहे हैं। शराब व शबाब की गिरफ्त में फंसे गैंग के सदस्य अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं। पुलिस को गांव में अपने सूत्रों के माध्यम से ऐसे दबंगों के खिलाफ अभियान चलाना होगा अन्यथा नक्सलवादियों व उग्रवादियों की तरह रफ्तार व 307 गैंग के सदस्य भी शासन प्रशासन के लिए चुनौती बन सकते हैं। काशीपुर की घटना में तीन आरोपियों को पकड़ कर शांति भंग की आशंका में निरूद्ध करने व छोड़ देने का कारण पुलिस जाने किन्तु एक बात तय है कि चिन्हित अपराधियों के पीछे यदि नेतागिरी होगी या पुलिस दुरभि संधि करके ढ़ील देगी तो आपराधिक गतिविधियों का परिणाम भयंकर होगा। 
 
अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 6 के खिलाफ केस दर्ज
रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र चौधरी ने दल बल के साथ काशीपुर गांव का दौरा किया और लोगों के बयान दर्ज किए। उनके निर्देश पर कोतवाल रतन पाण्डेय ने श्रीनगर कोल्हुआ व जोगिया गांव के आधा दर्जन बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा
LUCKNOW जो संगीता कुरियाल (पत्नी मनोज कुरियाल, कर्मचारी POCT SERVICES) के  नाम पर रजिस्टर्ड है पर उसका सञ्चालन कुख्यात शातिर...

Online Channel