चरवा अनमोल हॉस्पिटल इंजेक्शन के अधिक डोज से बालक की मौत

हॉस्पिटल किया गया सीज

चरवा अनमोल हॉस्पिटल इंजेक्शन के अधिक डोज से बालक की मौत

कौशाम्बी। जनपद के चरवा कस्बे में संचालित अनमोल हॉस्पिटल में रविवार शाम को 6 वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई है। उसके पैर में पड़ी राड को निकालने के लिए ऑपरेशन किया गया था,  परिजनों का दावा है कि उसे दवा की ओवरडोज दी गई है जिसके चलते बालक की मौत हो गई मौत के बाद अस्पताल संचालक और अन्य कर्मचारी भाग निकले पुलिस के साथ पहुंची राजस्व विभाग और चिकित्सकों की टीम ने हंगामा कर रहे स्वजनों को शान्त कराया अस्पताल संचालक व उसके भाई पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर अस्पताल को सीज कर दिया गया है।
 
सुरियावां के राम आसरे का 6 वर्षीय बेटा दिव्यान्शु चार महीने पहले बाइक की टक्कर से घायल हो गया था उसके पैर की हड्डी टूट गई थी ऑपरेशन के दौरान पैर में राड डाली गई थी घाव तो भर गया था लेकिन राड के कारण चलने में दिक्कत होती थी इसलिए उसे रविवार को चरवा बाजार स्थित प्राइवेट अनमोल हॉस्पिटल में पैर की रॉड निकालने के लिए भर्ती कराया गया जिससे शरीर सुन्न की गई उसके बाद ऑपरेशन हुआ बालक की मौत हो गई अस्पताल संचालक विकास व भाई विशेष पुत्र विनोद कुमार निवासी पतेरिया सिकन्दरपुर अइमा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
 
अवैध रूप से संचालित अस्पताल को 6 महीने पहले भी सीज किया गया था। अब सवाल यह उठता है सीज हॉस्पिटल अपने आप कैसे चालू हो जाते हैं बिना डिग्री के डॉक्टर इलाज कैसे करते हैं जांच का विषय है ऐसे ही कौशाम्बी में तमाम अवैध हॉस्पिटल चलते हैं जिसमें डॉक्टरों का नाम तो लिखा जाता है बोर्ड में लेकिन वह आते हैं 4-6 महीने में अस्पताल में फर्जी डॉक्टर इलाज करते हैं जिनके पास न ही डिग्री है, ऐसे ही तमाम मेडिकल स्टोर फर्जी तरीके से खुले हैं जहां पर आम जनमानस की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ होता है मेडिकल संचालक डॉक्टर की डिग्री ना होते हुए भी गांव देहात में लोगों का इलाज कर रहे हैं, जो कि कुकुरमुत्ते की तरह जगह-जगह उपजे हुए है यदि गुप्त तरीके से जांच हुई तो बहुत से हॉस्पिटल और मेडिकल सेन्टर बन्द हो जायेंगे ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा
LUCKNOW जो संगीता कुरियाल (पत्नी मनोज कुरियाल, कर्मचारी POCT SERVICES) के  नाम पर रजिस्टर्ड है पर उसका सञ्चालन कुख्यात शातिर...

Online Channel