‘बचपन बचाओ आन्दोलन‘‘ के तहत 13 बाल/किशोर श्रमिकों को कराया गया अवमुक्त

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।
लालाराम, सहायक श्रम आयुक्त, उ0प्र0 ने बताया है कि ‘‘बचपन बचाओ आन्दोलन‘‘ के तहत जनपद-प्रयागराज में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बालक एवं किषोर प्रतिषेध व विनियमन अधिनियम, 1986 एवं यथासंषोधित 2016 के अनुसार जनपद-प्रयागराज में बाल श्रम प्राविधानों के अनुसार निरीक्षण की कार्यवाही करते हुए कुल 13 बाल/किषोर श्रमिकों को अवमुक्त कराया गया।
कार्यवाही के दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी दिनेष चन्द्र सरोज, डाॅ0 महेन्द्र प्रताप सिंह, षिवेन्द्र प्रताप सिंह, निरंकार सिंह एवं अवनीष कुमार त्रिपाठी की संयुक्त टीम द्वारा ए0एच0टी0यू0 के सहयोग से कुल 12 निरीक्षण के सापेक्ष 13 बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें बाल/किषोर श्रम से अवमुक्त कराया गया तथा चिन्हांकन कर सेवायोजकों के विरूद्ध निरीक्षण टिप्पणियां जारी की गई।
निरीक्षण के उपरान्त अवमुक्त किषोर श्रमिकों के पुनर्वासन की कार्यवाही अपनायी जा रही है। बाल/किषोर श्रमिकों के शैक्षिक एवं आर्थिक पुनर्वासन के माध्यम से ऐसे बालकों के शारीरिक एवं मानसिक विकास पर बल दिया जाएगा। किषोर श्रमिकों के अभिभावकों को उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया जायेगा। इसके साथ-साथ ही अवमुक्त कराए गए बाल व किषोर श्रमिकों को बाल श्रमिक विद्या योजना के अन्तर्गत पात्रतानुसार लाभ दिलाया जाएगा।
उक्त के अनुक्रम में श्लालाराम, सहायक श्रमायुक्त के द्वारा सेवायोजकों से बाल/किषोरों से कार्य न करवाये जाने के संबंध में आहवाहन किया गया और साथ ही यदि किसी सेवायोजक के द्वारा बालकों एवं किषोरों से श्रम कार्य कराया जायेगा, तो ऐसी स्थिति में ऐसे सेवायोजकों के विरूद्ध बालक एवं किषोर प्रतिषेध व विनियमन अधिनियम, 1986 एवं यथासंषोधित 2016 में दिए गए प्राविधानों के अनुसार न्यूनतम 06 माह की जेल जिसे बढ़ाकर 02 वर्ष तक किया जा सकता है अथवा न्यूनतम रू0 20,000/- का जुर्माना जिसे बढ़ाकर रू0 50,000/- तक किया जा सकता है अथवा दोनों ही।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
.webp)
Online Channel
खबरें

Comment List