शादी कराने के नाम पर ठगी करने तथा धमकाकर पैसे बसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

नफर अभियुक्त,अभियुक्ता गिरफ्तार,कब्जे से अन्य सामग्री सहित 90000 रूपये बरामद

 शादी कराने के नाम पर ठगी करने तथा धमकाकर पैसे बसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

रिपोर्ट_रामलाल साहनी

स्वंतत्र प्रभात, मीरजापुर 

मीरजााापुर। थाना मड़िहान, जनपद मीरजापुर गुरुवाार को वादी विदेश तिवारी पुत्र राम तिवारी निवासी सैदपुर खुरई पठारी विदिशा मध्य प्रदेश द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध शादी कराने के नाम पर ठगी करने के सम्बंध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-77/2023 धारा 420,386,342,506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । 

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में प्र0नि0 मड़िहान को निर्देश दिये गए। उक्त निर्देश के अनुक्रम में गुरुवार को व0उ0नि0 विनय कुमार राय, उ0नि0 उमाशंकर यादव व उ0नि0 भारत सुमन मय पुलिस टीम द्वारा थाना मड़िहान पर पंजीकृत अभियोग से सम्बंधित नामजद अभियुक्त,अभियुक्ता

1.उषा देवी पत्नी स्व0 राजकुमार निवासी चौखड़ा(भागलपुर) थाना राजगढ जनपद मीरजापुर 2.निर्मला पत्नी रवि निवासी गोपलपुर मड़िहान मीरजापुर 3.रितु पुत्री स्व0 संतोष निवासी पटेहरा फाम थाना संतनगर जनपद मीरजापुर 4.सपना गौड पत्नी अरविन्द निवासी निवडिया थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर

5. सपना कोल पत्नी लखन्दर निवासी बनकी थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर 6.ब्रजेश कुमार शुक्ला पुत्र अदित्य कुमार शुक्ला निवासी ककरद थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर 7.श्याम सुन्दर पुत्र स्व0 विश्राम निवासी मड़िहान पह़डी थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर 8. अरविन्द मौर्या पुत्र स्व0 विक्रमा प्रसाद मौर्या निवासी सहरसा थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त,अभियुक्ता के कब्जे से 90000 रूपये नगद व 06 अदद मोबाइल बरामद कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel