विंढमगंज में राम नवमी जुलूस में टला बड़ा हादसा, आग से करतब दिखा रहे युवक का कुर्ता जला

जुलूस के दौरान हादसा टला, लोगों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से युवक की बची जान

विंढमगंज में राम नवमी जुलूस में टला बड़ा हादसा, आग से करतब दिखा रहे युवक का कुर्ता जला

विंढमगंज थाना क्षेत्र की घटना

नितीश कुमार (संवाददाता) 

दुद्धी /सोनभद्र-

 विंढमगंज बाजार में राम नवमी के अवसर पर निकाले गए भव्य जुलूस में रविवार को एक गंभीर हादसा होते-होते टल गया। जुलूस के दौरान आग से करतब दिखा रहे एक युवक का कुर्ता अचानक आग की लपटों में घिर गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जुलूस में कई युवक पारंपरिक रूप से आग के साथ करतब दिखा रहे थे। इसी दौरान एक युवक, जो मशाल के साथ करतब दिखा रहा था, दुर्भाग्यवश उसका कुर्ता आग पकड़ गया।

हालांकि, मौके पर मौजूद जागरूक राम भक्त हर्षित चंद्रवंशी, प्रभात कुमार और अन्य श्रद्धालुओं ने तुरंत प्रतिक्रिया दिखाई। उन्होंने बिना किसी देरी के युवक की ओर दौड़कर उसका जलता हुआ कुर्ता फाड़ दिया, जिससे उसकी जान बच गई।

लोगों की इस सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि युवक को इस घटना में कोई गंभीर चोट नहीं आई। इस घटना ने जुलूस में शामिल अन्य लोगों को भी सतर्क कर दिया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel