कुंदन नगर की नवनिर्माणाधीन पानी की टंकी में आ रही भ्रष्टाचार की बू,पड़ी दरारें
जलकल विभाग व ठेकेदार के साथ कार्यदायी संस्था घटिया निर्माण की जिम्मेदारःप्रवीन शर्मा काजूv

नवनिर्माणाधीन पानी की टंकी में पड़ी दरारें
धर्मेन्द्र राघवअलीगढ़,।
सरकारी योजनाओं के अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी हैं कि उस पर कोई अधिकारी ध्यान नहीं देता है। पूर्णगठन पेयजल योजना के अन्तगर्त भाग 3 जोन 10 कुंदन नगर वार्ड संख्या 17 में पेयजल पानी टंकी का निर्माण कार्य दो वर्ष मे पूर्ण होना था
जो कि आज चार वर्ष बीत जाने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। पानी टंकी ऊपर चारो तरफ से पानी लीक कर रही है,और टंकी निर्माण मे जल निगम के अधिकारियों की मिलीभगत होने के कारण मानको के अनुसार कार्य नहीं हुआ है। टंकी निर्माण में घटिया समीग्री का उपयोग किया गया है। जिसकी कोर कटिंग टेस्टिंग अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सस्सिटी से कराई जाए। लोग पेयजल के लिए तरस रहे है पीने के लिए लोगो को पानी नहीं मिल पा रहा है और इधर अधिकारी भ्रष्टाचार मे लिप्त है।
एक वर्ष पहले आसरा आवास योजना के अंतर्गत गरीबों के लिए बनी पानी की टंकी टपकने लगी है। लीकेज होने के चलते उसमें दरारें पड़ गई हैं। लोगों ने दुर्घटना की आशंका जताते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
ज्नसेवक प्रवीन शर्मा काजू का कहना है कि पूर्णगठन पेयजल योजना के अन्तगर्त भाग 3 जोन 10 कुंदन नगर वार्ड संख्या 17 में बनी पानी की टंकी के निर्माण में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया। इसके निर्माण में जिम्मेदार जल निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ निर्माण एजेंसी के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
ट्रायल के दौरान टंकी से पानी गिरना शुरू हुआ था तो एकबारगी कुंदन नगर के लोग सहम गए थे। उनके घरों को खतरा उत्पन्न हो गया था। यह देख फौरन मोटर बंद कराकर जलापूर्ति ठप कराई गई थी। इसके बाद इस टंकी से जलापूर्ति नहीं शुरू हो सकी।
टंकी के निर्माण में अनियमितता की शिकायत नगर निगम, जल निगम से लेकर जिला प्रशासन और शासन तक के अधिकारियों से की गई मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
स्माजसेवी प्रवीन शर्मा काजू ने जिलाधिकारी से मांग की है कि टंकी निर्माण मे हुए घटिया निर्माण की जाँच कोर कटिंग टेस्टिंग अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की लेब मे जाँच कराकर सम्बन्धित ठेकेदार एवं भ्रष्टाचार मे लिप्त जल निगम के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कराई जाए।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
.webp)
Online Channel
खबरें

Comment List