पहली बरसात में लबालब हुआ पलिया-छपरा बांध, आवागमन बाधित
रूद्रपुर असवनपार मार्ग भी दुरूह

रूद्रपुर, देवरिया। झमाझम हो रही मानसून की पहली बरसात में पलिया छपरा बांध लबालब हो गया है। जिससे आवागमन बाधित है। साइकिल व मोटरसाइकिल से यात्रा करने वाले राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं व कीचड़ से सराबोर हो रहे हैं। वहीं नारायणपुर व बजरंग चौराहे के बीच कटारी नाले पर बन रहे पुलिया के कारण वैकल्पिक मार्ग भी दुरूह हो गया है। जहां दिनभर गाड़ियों का रेला लगा रह रहा है। सिंचाई विभाग व लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। विदित हो कि वर्तमान में पलिया छपरा बांध के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है जिससे बंधे पर पड़ रही मिट्टी से पिच सड़क भी लबालब हो गई है। जगदीशपुर से लेकर नारायणपुर होते हुए छपरा, भिरवां, पटवनिया जाने वाले लोगों के लिए रास्ता जोखिम भरा है। रास्ते को देखकर लोगों को रोना आ रहा है। रुद्रपुर असवनपार मार्ग पर नारायणपुर व बजरंग चौराहा के बीच कटारी नाले पर बन रहे अतिरिक्त पुल के कारण बना वैकल्पिक मार्ग भी फिसलन भरा हो गया है। ठेकेदार द्वारा उक्त मार्ग पर राविश व फिश प्लेट न रखे जाने के कारण आवागमन अत्यंत ही दुखदाई है। शुक्रवार को दिन भर गाड़ियों का रेला लगा रहा। कुछ गाड़ी चालक अपनी जान जोखिम में डालकर ढाले को पार किये। पलिया छपरा बांध पर बेतरतीब मिट्टी डालने के कारण पीडब्ल्यूडी द्वारा बनी सड़क भी मिट्टी से लबालब हो गई। ठेकेदार व सिंचाई विभाग के इंजीनियर ने रास्ते को ठीक कराने का कोई प्रयास नहीं किया। जिससे आवागमन करने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शनिवार को भी पलिया छपरा बांध की हालत ज्यों की त्यों बनी हुई है। प्रभावित लोगों का कहना है यदि सड़क पर से मिट्टी हटा दी जाए और बरसात का पानी निकलने का रास्ता बना दिया जाए तो आवागमन सुविधाजनक हो जाएगा। इस संबंध में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता नरेंद्र जड़िया ने कहा कि मिट्टी पड़ने के कारण मार्ग पर आवागमन की कठिनाई हो रही है। ठेकेदार व इंजीनियर को रास्ता सही कराने के लिए निर्देश दिया गया है। नारायणपुर छपरा के बीच पड़ने वाले रक्षा राव राजनाथ राव महाविद्यालय में विश्वविद्यालय की परीक्षाएं चल रही है जिस के नाते परीक्षार्थियों को दलदल भरे रास्ते से गुजारना पड़ रहा है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List