जोगिया के युवक की दिल्ली में मौत, गांव में गम का माहौल
बाप के सामने उठी बेटे की अर्थी
रूद्रपुर, देवरिया। देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जोगिया खुर्द निवासी एक युवक की दिल्ली में रविवार को मौत हो गई। युवक की मौत 2 मंजिला इमारत से गिरने से उस वक्त हुई जो वह पाइप फिटिंग करने के लिए ऊपर चढ़ा हुआ था। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी राम नारायण मिश्रा के दो बेटे राहुल व छोटू विगत 2 वर्षों से दिल्ली में रहकर पाइप फिटिंग और पेंटिंग का काम करते हैं। रविवार को दोनों छुट्टी मना रहे थे, किंतु तभी ठेकेदार ने पाइप फिटिंग करने का सूचना दिया। गांव निवासी 20 वर्षीय राहुल मिश्रा अन्य युवकों के साथ वहां चला गया। ठेकेदार ने राहुल को बिना सेफ्टी बेल्ट के ऊपर चढ़ा दिया। दीवाल के सहारे रखा कटरैन जंग से जर्जर हो चुका था। कैटरीन टूटने से राहुल नीचे गिर पड़ा। उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर गांव में जब राहुल की मौत की सूचना मिली तो परिजनों के साथ साथ गांव के लोग गमगीन हो गए। ग्राम वासियों के अनुसार राहुल बहुत ही व्यवहारिक और मिलनसार लड़का था। पीएम होने के बाद मंगलवार को राहुल का शव गांव पहुंचा। मृतक की अंत्येष्टि बड़हलगंज के मुक्ति पथ पर की गई।
*बाप के सामने उठी बेटे की अर्थी* बाप के सामने नौजवान बेटे की अर्थी देखकर लोग जार जार रोने लगे। वहीं राहुल के छोटे भाई छोटू, मां मधुबाला, पिता रामनारायण व घर के अन्य सदस्य गमगीन हो गए।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List