रेलगाँव सूबेदारगंज में तीन दिवसीय अंतर मण्डलीय चैम्पियनशिप का हुआ समापन

महाप्रबंधक ने किया पुरस्कार वितरण

रेलगाँव सूबेदारगंज में तीन दिवसीय अंतर मण्डलीय चैम्पियनशिप का हुआ समापन

स्वतंत्र प्रभात ।
ब्यूरो प्रयागराज
 

बैडमिंटन हॉल रेलगाँव सूबेदारगंज उत्तर मध्य रेलवे में दिनांक 01.07.2023 से 03.07.2023 तक प्रतियोगिता हुई इस तीन दिवसीय अंतर मण्डलीय इंडोर चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का समापन समारोह में मुख्य आतिथ्य महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे  सतीश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि अध्यक्षा उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन  रूबी रानी सिंह और अपर महाप्रबंधक  सी पी गुप्ता सहित उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

उतर मध्य रेलवे अंतर मंडलीय इंडोर प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने पूरे जोन के मुख्यालय, तीनों मंडलों और कारखानों के खिलाड़ी भाग लिया , और इन तीन दिनों में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, चेस एवं स्वीमिंग के लगभग 150 खिलाड़ी एक दूसरे के सामने हुए।  

    इस अवसर पर अपने समापन संबोधन में महाप्रबंधक ने कहा कि  , तीन दिवसीय प्रतियोगिता में  जीतने वालों को बहुत -बहुत बधाई और अन्य हारने वाले प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा लेने का सबक जिससेअगले ईवेंट में विजेता बनें। 

    इसी क्रम में अध्यक्षा उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन  रूबी रानी सिंह एवं अध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ  ए के अग्रवाल ने समापन संबोधन मे सभी मुख्यालय, कारखाने और मंडलों के अधिकारियों और कर्मचारियों मे विजेताओं और प्रतिभागियों एवं सफल आयोजन से जुड़ी पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी इस अवसर पर महाप्रबंधक  कुमार ने बैडमिंटन, टेबल टेनिस, चेस एवं स्वीमिंग में विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया । 

प्रतियोगिता में क्रॉस कंट्री में 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में महाप्रबंधक  सतीश कुमार ने स्वर्ण  पदक , प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर  ए के अग्रवाल ने रजत  पदक एवं प्रधान मुख्य सामग्री प्रबन्धक  पी.एस. शमी ने काँस्य  पदक , 50 वर्ष से कम आयु वर्ग में कृष्ण कान्त को स्वर्ण  पदक, महिला वर्ग में  नीलम ने स्वर्ण  पदक एवं कर्मचारियों में  वसिष्ठ  राय ने स्वर्ण  पदक प्राप्त किया।  


बैडमिंटन में पुरुष वर्ग सिंगल में  आशीष सचान ने स्वर्ण  पदक, सचिन जैन ने रजत  पदक, पुरुष डबल वर्ग में  कृष्णा शुक्ला एवं   शशि भूषण ने स्वर्ण  पदक , 50 वर्ष से अधिक आयु पुरुष सिंगल वर्ग मे  अनुराग अग्रवाल ने स्वर्ण  पदक , 50 वर्ष से अधिक आयु पुरुष डबल वर्ग मे  अनुराग अग्रवाल एवं    सतेन्द्र कुमार ने स्वर्ण  पदक , महिला सिंगल वर्ग मे  सुमन कुशवाहा ने स्वर्ण  पदक , महिला वर्ग डबल मे  सुमन कुशवाहा एवं  शैल पांडे ने स्वर्ण  पदक, कर्मचारियों एवं टीम स्पर्धा मे प्रयागराज मंडल विजेता और  मुख्यालय ने उपविजेता का स्थान प्राप्त किया । 

चेस मे  पुरुष  वर्ग अधिकारियों मे आनन्द गुप्ता ने स्वर्ण  पदक , सचिन जैन ने रजत  पदक एवं अंकुर चंद्रा को काँस्य पदक , महिला वर्ग मे सुमन को स्वर्ण  पदक , कर्मचारियों मे पुरुष वर्ग मे राकेश अग्रवाल को स्वर्ण  पद , एवं महिला वर्ग मे श्रीमती प्रवी जैन ने स्वर्ण  पदक प्राप्त किया।  

टेबल टेनिस मे पुरुष  सिंगल वर्ग अधिकारियों मे श्री अंकुर चक्रवर्ती ने  स्वर्ण  पदक , डॉ आशीष अग्रवाल ने रजत  पदक , पुरुष डबल वर्ग मे डॉ आशीष अग्रवाल एवं   श्री अंकुर चक्रवर्ती ने स्वर्ण  पदक , कर्मचारी वर्ग मे सुदर्शन,  सौरभ , धीरज शर्मा एवं ललन कुमार/प्रयागराज मंडल ने स्वर्ण  पदक , महिला वर्ग मे श्रीमती कीर्ति प्रसाद ने स्वर्ण  पदक प्राप्त किया । 

स्विमिंग मे अधिकारी पुरुष वर्ग सर्वेश द्विवेदी ने स्वर्ण  पदक ,  अमित जायसवाल ने रजत  पदक, ब्रजेन्द्र बहादुर काँस्य  पदक , महिला वर्ग मे  उषा ने स्वर्ण  पदक ,  शालिनी शुक्ला ने रजत  पदक ,  श्रुति सचान ने काँस्य  पदक , कर्मचारी वर्ग मे  अमन कुमार ने स्वर्ण  पदक प्राप्त किया । अधिकारी वर्ग बेस्ट स्ट्रोक में हिमांशु शेखर उपाध्याय ने प्रथम, आदेश मिश्र ने द्वितीय तथा ए के अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  

अंत में उपाध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ श्री अभिजीत सिंह ने उत्त र मध्यथ रेलवे खेल संघ की ओर से धन्य वाद ज्ञापित  किया। 
     

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel