बारिश के चलते मार्गों व गलियों में भरा पानी ग्रामीणों व नगर वासियों को आने जाने में हो रही परेशानी

बारिश के चलते मार्गों व गलियों में भरा पानी ग्रामीणों व नगर वासियों को आने जाने में हो रही परेशानी

स्वतंत्र प्रभात 
 
मिल्कीपर, अयोध्या। मिल्कीपर में बीते दो-तीन दिन से रूक-रूक कर हो रही रिमझिम बारिश ने क्षेत्रवासियों की दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। सड़कों पर जगह-जगह कीचड़ फैलने से लोगों को आने-जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से नालियां ओवर फ्लो हो गईं और गंदा पानी सड़क पर बहने से जगह-जगह कीचड़ जमा हो गया। ऐसे में लोगों को आने-जाने में समस्या का सामना करना पड़़ रहा है।
 क्षेत्र वासी ओम प्रकाश, बबलू, रामजीत, दिनेश कुमार, राम सजीवन, दयाराम, राम जी गुप्ता, दयानंद, राज कुमार विश्वकर्मा, राजेश कुमार, तुलसीराम, विनय कुमार, देवराज सिंह, त्रिवेणी प्रसाद, भुलाई राम, राजा राम, राम खेलावन सहित ग्राम वासियों का आरोप है कि गली-मोहल्लों में नालियों की तली झाड़ सफाई नहीं होने के कारण बारिश से नालियों का कीचड़ पानी के साथ सड़क पर आ जाता है। लोगों का कहना है कि सरकार ने भले ही ग्राम पंचायतों में साफ सफाई के लिए सफाई कर्मियों की तैनाती करा दी है।
लेकिन धरातल पर कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा है। हल्की सी भी बरसात होते ही सड़कों व गांव की गली मोहल्लों में कीचड़ युक्त पानी का भरा  जाता है बुजुर्गों एवं बच्चों को आने जाने में अच्छी खासी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इतना ही नहीं नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज के गली मोहल्लों में भी कीचड़ व दुर्गंध युक्त जलभराव हुआ है नगर पंचायत का गठन 2 वर्ष पूर्व हुआ था। नगर पंचायत में प्रशासक अधिकारियों की नियुक्ति भी हो गई थी तब भी जलभराव की स्थिति बनी रहती थी। निकाय चुनाव भी हो गया अध्यक्ष भी नगर वासियों ने चुना लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। पैदल कोई भी व्यक्ति सोचे कि हम सुरक्षित निकल जाए तो वह गली मोहल्लों से नहीं निकल सकता। चेयरमैन विकास सिंह का कहना है कि अभी ओवरब्रिज का काम चल रहा है ऐसी दशा में नगर पंचायत के कस्बा कुमारगंज में नालियों का निर्माण कराया जाना संभव नहीं है काम खत्म होते ही नाली का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा फिलहाल तब तक के लिए पानी निकासी की कोई ना कोई व्यवस्था की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा
LUCKNOW जो संगीता कुरियाल (पत्नी मनोज कुरियाल, कर्मचारी POCT SERVICES) के  नाम पर रजिस्टर्ड है पर उसका सञ्चालन कुख्यात शातिर...

Online Channel