चाँदा में सामूहिक विवाह का आयोजन 12 जुलाई को

 ब्लॉक प्रमुख सुषमाअरुण जायसवाल ने लिया तैयारियों का जायजा

चाँदा में सामूहिक विवाह का आयोजन 12 जुलाई को

 सुल्तानपुर।


           जनपद के विकासखंड प्रतापपुर कमैचा में आगामी 12जुलाई को समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सुषमा अरुण जयसवाल ने बताया कि अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों का चयन करके बेटियों की शादी के इस पुनीत कार्य में सभी का सहयोग अपेक्षित है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में बेटियों को सम्मान मिले। पिता के लिए बेटियां बोझ ना बने। इसके लिए उत्तर प्रदेश शासन तत्पर है। श्रीमती जयसवाल ने आगे कहा कि विकासखंड मुख्यालय परिसर में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह में सभी वर्गों सभी धर्मों से वर कन्या की शादी का आयोजन किया गया है।


 सामूहिक विवाह की तैयारियों के मद्देनजर ब्लाक प्रमुख ने विकासखंड मुख्यालय पर अधिकारियों के संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारी देव नायक सिंह ने बताया इस बाबत सभी ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश जारी किया जा चुका है। ताकि समय रहते इसकी समस्त औपचारिकताएं पूरी की जा सके।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel