झामुमो की बैठक में सदस्यता अभियान एंव बुथ कमेटी गठन को लेकर हुई चर्चा

झामुमो की बैठक में सदस्यता अभियान एंव बुथ कमेटी गठन को लेकर हुई चर्चा

झामुमो की बैठक में सदस्य‎ता अभियान एंव बुथ कमेटी गठन को लेकर हुई चर्चा


पाकुडिया, पाकुड़, झारखंड:- मदन प्रसाद 


झामुमो प्रखंड कमेटी पाकुडिया की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हाँसदा की अध्यक्षता में बुधवार को विधायक आवास मोंगलाबाँध में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष श्याम यादव शामिल हुए ।बैठक में पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने, सदस्यता अभियान चलाने, बूथ कमिटी को सशक्त बनाने को लेकर चर्चा किया गया। बैठक में सभी पंचायतों के पार्टी पदाधिकारियों को बूथ स्तरीय बैठक आयोजित कर बूथ कमिटी का गठन जल्द करने का निर्देश दिया गया । इसके लिए पंचायतवार पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाएगा और जल्द से जल्द बूथ कमेटी गठन कर पार्टी मुख्यालय में लिस्ट जमा करने को कहा गया । बैठक में सदस्य‎ता अभियान चलाने एवं अधिक से अधिक नए लोगों को पार्टी से जोड़ने का सभी कार्यकर्ता‎ओं को निर्देश‎ दिया गया एवं जिस पंचायत‎ का पंचायत‎ कमेटी ठीक ढंग से कार्य नही कर रही है वैसे कमेटियों का अगर जरूरत पड़ी तो पुनर्गठन किया जाने का प्रस्ताव बैठक में पारित किया गया बैठक में उपस्थित‎ कार्यकर्ता‎ओं से जिला अध्यक्ष यादव ने कहा की 2024 में होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव के लिए आप सभी कार्यकर्ता‎ अभी से तैयार रहें  आप सब झारखंड के युवा मुख्यनंत्री हेमंत सोरेन के सरकार द्वारा‎ चलाया जा रहा जनकल्याणकारी एंव विकास योजनाओं‎ को जन जन तक प्रचार प्रसार करने का कार्य करें झारखंड के जनता ने जिस उद्देश्य से सरकार बनाया था उसे पुरा किया जा रहा है जनता से किए एक एक वादे को हमारी हेमंत सोरेन की सरकार आज पुरा कर रही है अनेकों योजनाएँ राज्य सरकार आज चला रही है जैसे मरांग गोमके पारदेशीय छात्रवृति योजना, गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना,मुख्यमंत्री सारथी योजना,सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,सर्वजन पेंशन योजना, फुलो झानो आर्शीवाद योजना,हरा राशन कार्ड योजना,मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना और सोना सोबरन धोती साड़ी लुंगी योजना जैसे अनेकों योजना है इन सब का प्रचार ठीक से आम जन के बीच हो ताकि आम जन इन सब योजनाओं‎ का लाभ ले सकें। साथ ही जिला कार्यकारणी के नये सदस्य‎ एंव नवगठित प्रखंड अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष नजरूल इस्लाम,सचिव अब्दुल बनीज,उपाध्यक्ष जहिरूद्दीन अंसारी,संगठन सचिव मंजुर आलम सहित नये पदाधिकारीयों को माला पहनाकर जिला अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारीयों ने बारी बारी से स्वागत किया । मौके पर जिला संगठन सचिव कुनाल अलफ्रेट हेम्ब्रम,जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे,केंद्रिय कमेटी सदस्य देबीलाल हाँसदा , महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष जोसेफिना हेम्ब्रम,कलम मुर्मू,मईनुद्दीन अंसारी,अशोक भगत,खुरशेद आलम,देवीधन टुडू,मेहलाइल अंसारी,मंजर आलम,मुखिया मुसुच मुर्मू,अजीत मंडल,लक्ष्मन भगत,मुखिया अरविंद टुडू,उर्मिला हाँसदा,सुबासिनी हेम्ब्रम,ऐमेली बेसरा,मनेजार मरांडी,कुबराज मरांडी,मंटू भगत,लालबाबू शेख,टिंकू भगत,तोहिदुल शेख,विनोद भगत,सुरज दास,ऐनोस मुर्मू,अब्दुल मनाफ,, समेत सभी पंचायत के अध्यक्ष /सचिव सहित अनेक झामुमो कार्यकर्ता‎ उपस्थित थे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel