सावधि ऋण को बढ़ावा दे: एमडी तिवारी

जेएसके बैंक अधिकारियों की अपेक्स बैंक भोपाल ने ली बैठक

सावधि ऋण को बढ़ावा दे: एमडी तिवारी

स्वतंत्र प्रभात, जिला ब्यूरो। हेमेन्द्र क्षीरसागर। मध्यप्रदेश। 

बालाघाट। जिला सहकारी केंद्रीय बैंको के अधिकारियों की 5 अगस्त को अपेक्स बैंक भोपाल के प्रबंध संचालक पी.एस. तिवारी द्वारा बैठक ली गई।

जिसमे बालाघाट बैंक से वीसी के माध्यम से सीईओ आर.सी.पटले शामिल हुए। इनके साथ प्रबंधक लेखा पी.जोशी, फिल्ड अधिकारी राजेश नागपुरे, प्रतीक कुंडले, रौनक चौकसे भी उपस्थित रहे। बैठक में प्रदेश के सभी कापरेटिव बैंको के बैंकिग कार्यों की समीक्षा करते हुए श्री तिवारी ने अग्रिम भंडारण योजना अंतर्गत रबी सीजन 2023-24 हेतु रासायनिक उर्वरको का अग्रिम भंडारण, विक्रय, स्कंध, क्रेडिट कार्ड वितरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

श्री तिवारी ने कृषि से संबद्ध गतिविधियों के अधीन सावधि ऋण वितरण, पशुपालकों और मत्स्य पालन के प्रकरणों को अधिक से अधिक बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। इसके अलावा अल्पावधि फसल ऋण की तुलनात्मक वसूली, मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना, आत्मनिर्भर भारत अंतर्गत प्रधानमंत्री जेनेरिक दवाई की बिक्री, केंद्र के द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर, अमानतों की स्थिति, समितियां द्वारा संचालित बचत काउंटर्स में अमानतो, विजिलेंस समिति, जिला बैंको में रूपे डेबिट केसीसी कार्ड और पैक्स कंप्यूटराइजेशन क्रियान्वयन की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान अपेक्स बैंक भोपाल के अधिकारी के.टी. सज्जन, अरविंद वर्मा, अरुण मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel