भदोही में स्वतंत्र प्रभात के खबर का हुआ असर, हटाया गया उल्टा लगा तिरंगा झंडा।।

गोपीगंज क्षेत्र के छतमी में हाइवे पर स्थित एक ढ़ाबा पर लगा था उल्टा तिरंगा झंडा।

भदोही में स्वतंत्र प्रभात के खबर का हुआ असर, हटाया गया उल्टा लगा तिरंगा झंडा।।

 

भदोही।

गोपीगंज क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग छतमी में स्थित एक ढाबा पर कई माह से लगा उल्टा तिरंगा शनिवार को हटा लिया गया। जब स्वतंत्र प्रभात ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया था। जबकि इस खबर को लेकर कुछ लोग तरह तरह की बात भी कर रहे है।

हालांकि पूरे देश में मेरी माटी मेरा देश का कार्यक्रम चल रहा है और पूरे देश में देशभक्ति का रंग देखने को मिल रहा है। और इसी बीच स्वतंत्र प्रभात की टीम ने छतमी के एक ढ़ाबा पर लगे उल्टा तिरंगा की खबर चलाई।

जिसका या तो पुलिस के निर्देश पर या खुद ढ़ाबा संचालक ने संज्ञान लेकर छत पर लगे उल्टा तिरंगा को हटा दिया जो सराहनीय है। हालांकि इस मामले को कुछ लोग हवा देने के मूढ में है। जबकि स्वतंत्र प्रभात के पास केवल फोटो ही नही बल्कि वीडियो भी है लेकिन ढ़ाबा संचालक ने छत से लगा उल्टा तिरंगा हटा लिया यह सबसे अच्छी बात है।

और स्वतंत्र प्रभात के खबर का असर मात्र कुछ ही घंटों में देखने को मिला। यदि इस मामले का संज्ञान भदोही पुलिस ने लेकर हटवाया हो तो यस पुलिस का सराहनीय कदम है।

सच में हम सभी भारतीयों की जिम्मेदारी बनती है कि राष्ट्रीय ध्वज का कही से कोई अपमान न हो। क्योकि इस तिरंगा ही हमारे देश की शान है। इसलिए हम सभी को तिरंगा फहराते या लगाते समय कुछ चीजों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel