भदोही में थाना ऊंज व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम को मिली महत्वपूर्ण सफलता, शराब तस्कर गिरफ्तार।
पंजाब से बिहार राज्य में महंगे दामों पर अवैध शराब खपाने की थी योजना।

पुलिस टीमों की सतर्कता व सूझबूझ से शराब तस्करों का मिशन हुआ फेल।
अनिल कुमार तिवारी
भदोही।
उत्तर प्रदेश में अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन के कुशल निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा जनपद के रास्ते अवैध शराब/मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
रविवार की देर रात्रि में थाना ऊंज व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा प्रयागराज के भीटी बॉर्डर के पास संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग के दौरान भाग रहे वाहन का पीछा करते हुए व्यापक पैमाने पर अवैध शराब तस्करी में लिप्त दो अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
गिरफ्तार शराब तस्करों के कब्जे से एक ट्रक कंटेनर वाहन में कुल 810 पेटी (7218.36 लीटर) इंपिरियल ब्लू व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब पंजाब निर्मित, तीन मोबाइल फोन, ₹4000 नगद ,तीन अदद फर्जी नंबर प्लेट बरामद किया गया है। बरामदशुदा ट्रक कंटेनर वाहन सहित अवैध शराब की कुल कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है।
उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-87/2023 व धारा- 420 467 468 471 भा0द0वि0, 60/63 आबकारी एक्ट एवं 207 एमवी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। बरामद शराब को तस्करों द्वारा पंजाब से बिहार राज्य में महंगे दामों पर खपाने की योजना थी। शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन पर आवश्यकतानुसार अलग-अलग प्रांतों के फर्जी नंबर प्लेट लगाकर पुलिस को चकमा देते थे।
गिरफ्तारशुदा अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पूछताछ करने पर गिरफ्तार शराब तस्करों ने बताया कि हम लोगों का अपने आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ व ज्यादा पैसा कमाने के लिए पंजाब से अंग्रेजी शराब को बिहार राज्य में महंगे दामों पर बेचने का काम करते है। शराब बिक्री के पश्चात जो पैसा कमाते है उसे आपस में बांट लेते है।
हम लोग शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन पर आवश्यकतानुसार अलग-अलग प्रांतों के फर्जी नंबर प्लेट लगाकर पुलिस को चकमा देते थे। गिरफ्तार अंतर्राज्यीय शराब तस्करों में योगेंद्र सिंह यादव पुत्र कालीचरण निवासी और अश्वनी यादव पुत्र दलबीर सिंह यादव निवासीगण सूरजपुर थाना थाना कोरावली जनपद मैनपुरी उत्तर प्रदेश है तथा कुलदीप यादव निवासी मज्जापुर जनपद एटा उत्तर प्रदेश और दालू राम निवासी विशुनपुर चीरवा झुनझुन वांछित है।
विदित हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग ओवर ब्रिज ऊंज पश्चिमी छोर पर रविवार की देर रात एक ट्रक कंटेनर वाहन में कुल-810 पेटी (7218.36 लीटर) इंपिरियल ब्लू ( IMPERIAL BLUE ) व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब पंजाब निर्मित, तीन मोबाइल फोन, ₹4000 नगद ,तीन अदद फर्जी नंबर प्लेट कुल कीमती लगभग एक करोड़ रुपए बरामद किया गया।
गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 मो0 शाबान, हे0का0 इमरान खान, हे0का0नरेन्द्र सिंह हे0का0 तुफैल अहमद , हे0का0 हे0कां0 नागेन्द्र यादव,अजय सिंह यादव ,हेo का0 राजेश सिंह,का0 मन्नू सिंह, कां0 दीपक यादव, कां0 सुनील पाल, कां0 सुनील कन्नौजिया क्राईम ब्रांच टीम भदोही और प्रभारी निरीक्षक ऊंज, छोटक सिंह यादव, उ0नि0 अखिलेश्वर सिंह यादव, उ0नि0 शमशाद खान, हे0कां0 फसीहुज्जमा सिद्धकी, का0 उत्कर्ष सिंह, का0 राघवेंद्र कुशवाहा, कां0 आदित्य नारायण यादव, कां0 नितेश गौड़ व चालक हे0कां0 शशिकांत सिंह थाना ऊंज शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन ने गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को ₹ 25000 नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List