सामुदायिक शौचालय में लटक रहे ताले "स्वच्छ भारत मिशन" शौचालयों पर केयर टेकर को प्रति माह नौ हजार भुगतान 

शौचालय के चारो तरफ झाड़ियों में तब्दील संबंधित अधिकारियों द्वारा नहीं दिया जा रहा ध्यान 

सामुदायिक शौचालय में लटक रहे ताले

स्वतंत्र प्रभात 
गोंडा।सिर्फ कागजों में ही सामुदायिक शौचालय  के लाभ ग्रामीणो को मिल रहें हैं जबकि  कुछ और ही बयां कर रही है, सामुदायिक के न खुलने, गंदगी, झाड़ी आदि के होने ,फर्श,आदि टूटे,होने तथा शौचालय के अंदर गंदगी व्याप्त  होने, शौचालय में पानी की व्यवस्था सही न होने से ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पा रहा हैं।
मामला विकासखंड रुपईडीह के ग्राम पंचायत बेलवाकर्मडीह ,भरियालाबेद पुर, भोपालपुर ,भवानीपुर उपाध्याय,नौशहरा नरायन पुर माफी परसौरा महेशपुर,राजा जोत सहित दर्जनों गावं से जुड़ा हुआ है जहां सामुदायिक शौचालय में ताला लटक रहा है । और आसपास गंदगी के अंबार लगे हुए हैं तथा ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है ।गांवों को गंदगी मुक्त कर स्वच्छ एवं सुन्दर बनाए जाने का सपना जो सरकार ने देखा था ।
 
लेकिन विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के उदासीनता के चलते सरकार के सपनों पर पानी फेर रहें हैं । सामुदायिक शौचालय में ताले लटक रहें हैं जबकि शौचालयों पर केयर टेकर को प्रति माह छ हजार रुपए तथा शौचालय के रखरखाव एवं साफ सफाई के लिए तीन हजार रूपये त्रिमासिक दिए जा रहे हैं
 
ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय का लाभ नहीं मिल पा रहा है और खुले में शौच के लिए आए दिन लोगों को बाहर जाने के लिए विबस हो रहे हैं आए दिन शौचालय में बंद रहता है ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है ।इस संबंध मे डीपीआरओ लालजी दुबे ने बताया कि सभी गावों में समय से सामुदायिक शौचालयों को खोला जा रहा है अगर किसी गावं  में शौचालय बंद है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel