संदिग्ध परिस्थितियों मे लापता महिला को ढूंढने मे नाकाम लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस
.......चिनहट थाने की पुलिस पर लापता महिला के पिता ने लगाया लापरवाही का आरोप ।
........बीते 1 सितम्बर से संदिग्ध परिस्थितियों मे लापता महिला अंशु प्रजापति का पता नहीं लगा सकी थाना चिनहट कमिश्नरेट की पुलिस ।
लखनऊ
राजधानी लखनऊ के थाना क्षेत्र चिनहट के अन्तर्गत गाँव देवरिया खुर्द , लौलाई से विगत 1 सितम्बर को लापता महिला अंशु प्रजापति का चिनहट थाना क्षेत्र की कमिश्नरेट पुलिस पता नहीं लगा सकी । लखनऊ कमिश्नरेट की पुलिस महिला सुरक्षा के लाख दावे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है ।
लापरवाही का आलम यह है कि लगभग एक सप्ताह बीतने को है पर पुलिस हाँथ पर हाँथ रखे बैठी है और परिवारीजनों को कोरा आश्वासन दिया जा रहा है ।
वहीं परिवारीजनों का कहीं किसी अनहोनी के चलते लापता बेटी का पता न चल पाने के कारण रो-रोकर बुरा हाल है ।
लापता महिला के पिता ने चिनहट थाने की पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप ..............
लापता महिला के पिता तुलाराम प्रजापति ने बताया कि मेरी बेटी बीती 1 सितम्बर से लापता है ,जिसकी गुमसुदगी कमिश्नरेट पुलिस के अन्तर्गत थाना चिनहट मे दर्ज कराई गई थी , लेकिन एक सप्ताह बीतने के बावजूद चिनहट की पुलिस मेरी बेटी को ढूंढने मे नाकाम है जोकि कमिश्नरेट पुलिस पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है ।
Comment List