उपजिलाधिकारी व कीटनाशी निरीक्षकों की संयुक्त टीम ने निजी एवं सहकारी कीटनाशी प्रतिष्ठानों में की सघन छापेमारी

छापेमारी के दौरान 01 का लाइसेंस निरस्त व 02 को कारण बताओ नोटिस किया जारी

उपजिलाधिकारी व कीटनाशी निरीक्षकों की संयुक्त टीम ने निजी एवं सहकारी कीटनाशी प्रतिष्ठानों में की सघन छापेमारी

अमेठी। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने अवगत कराया है कि खरीफ फसल में कीट/रोगों के प्रकोप से बचाव हेतु प्रयोग होने वाले रसायनों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु सघन छापेमारी की कार्यवाही अपर मुख्य सचिव, कृषि, उ0प्र0 शासन के प्राप्त आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी के आदेशानुसार उपजिलाधिकारी एवं कीटनाशी निरीक्षकों की संयुक्त टीम द्वारा तहसीलवार निजी एवं सहकारी कीटनाशी प्रतिष्ठानों पर सघन छापेमारी की गयी।

उन्होंने बताया कि तहसील गौरीगंज में उपजिलाधिकारी अभिनव कनौजिया एवं डॉ0 लाल बहादुर यादव, उप कृषि निदेशक अमेठी एवं तहसील मुसाफिरखाना में उपजिलाधिकारी सविता यादव एवं जिला कृषि अधिकारी रविकान्त सिंह द्वारा छापेमारी के दौरान अनियमितता पाये जाने पर राम कुमार खाद बीज भण्डार, शुकुल बाजार का लाइसेंस निरस्त किया गया।

इसी क्रम में तहसील तिलोई में उपजिलाधिकारी दिग्विजय सिंह एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी हरिओम मिश्र द्वारा जांच की गयी, इस दौरान जनपद में कुल 27 दुकानों पर छापेमारी की गयी एवं 09 संदिग्ध नमूनों का सैम्पल लिया गया तथा सागर सीड स्टोर तिलोई एवं किसान सेवा केन्द्र सेमरौता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel