सुप्रसिद्ध अभिनेता पद्मश्री अनुपम खेर ने संगम में डुबकी लगाकर किये हनुमान जी के दर्शन।

योगी सरकार को दी बधाई। दोपहर में श्री खेर स्नान करने के लिए संगम पहुँचे जहां आत्मकल्याण के लिए डुबकी लगाई।

सुप्रसिद्ध अभिनेता पद्मश्री अनुपम खेर ने संगम में डुबकी लगाकर किये हनुमान जी के दर्शन।

स्वतंत्र प्रभात 
 
सेक्टर 18 स्थित प्रभु प्रेमी संघ शिविर में आज  प्रतिदिन प्रातःकाल आने वाली सैकड़ो साधु संतो की मंडलियों के मध्य सुप्रसिद्ध अभिनेता पद्मश्री अनुपम खेर पहुंचे। वहां उन्होंने संतो को स्वल्पाहार एवं दक्षिणा प्रदान की। उसके उपरांत शिविर के श्री मन्दिरम में पहुंच कर देव अर्चना की।
 
दोपहर में श्री खेर स्नान करने के लिए संगम पहुँचे जहां आत्मकल्याण के लिए डुबकी लगाई। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में गंगा स्नान करके जीवन सफल हुआ !! पहली बार उस स्थान पर पहुँच के मंत्र उच्चारण किए जहाँ माँ गंगा, जमुना जी और सरस्वती जी का संगम होता है! प्रार्थना करते करते अश्रु स्वयं ही आँखो से बहने लगे।
 
कल महाकुंभ के पावन स्थल पर पहुँचा हूँ। ये जादूनगरी है! यहाँ का वातावरण यहाँ आकर ही महसूस किया जा सकता। हर तरफ़ उन्माद है, भक्ति भाव है, जिज्ञासा है, प्रश्न है, प्रश्नों के उत्तर है, प्रसन्नता है, दूर दूर तक आध्यात्मिक महोत्सव है।मैं स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज का हृदय से आभारी हूँ। उनके मेरे प्रति स्नेह और आदर के लिए। उनके साथ समय बिताना और सनातन का ज्ञान प्राप्त करना मेरा सौभाग्य है!
 
मै विश्व के बड़े से बड़े होटलों रहा हूँ। यहाँ के इंतज़ाम किसी से कम नहीं।केवल 35 दिनों में इस नगरी को खड़ा कर देना अद्भुत है।इस छोटे से वीडियो में कुछ भी नहीं है जो यहाँ असल में है। मैं उत्तर प्रदेश की सरकार को और मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ ज को बधाई देता हूँ इस भव्य आयोजन के लिए।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel