27 जनसेवा केंद्रों की आईडी निरस्त करने के निर्देश

कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात

27 जनसेवा केंद्रों की आईडी निरस्त करने के निर्देश

ब्यूरो महेंद्र कुमार शुक्ला

कौशाम्बी

जिलाधिकारी मधुसुदन हुल्गी ने दिये गये निर्देश के क्रम में समस्त ग्राम पंचायतों में स्थापित समस्त जनसेवा केन्द्रों से कृषकां का फार्मर रजिस्ट्री रजिस्ट्रेशन का कार्य अभियान चलाकर कराया जा रहा हैं।

इस अभियान में सभी जनसेवा केन्द्र संचालको द्वारा आवश्यक सहयोग करते हुए अधिक से अधिक कृषकों का रजिस्ट्रेशन किया जाना है। दिये गये निर्देशों के बावजूद जनसेवा केन्द्र संचालको द्वारा अपने ग्राम पंचायतों से सम्बन्धित कृषको का पंजीकरण में लापरवाही बरती जा रही है, जिसके कारण जनपद की प्रगति में वृद्धि नहीं हो पा रही है।

जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 27 सीएससी सेंटरों जिंसमें-अभिमन्यु सिंह बिदनपुर आमद कारारी, विनोद कुमार दनियालपुर, राज बाबू चायल, विपिन कुमार भदवां, मो0 गुलाम वारिस कसिया, शहजाद निजाममई, अनीस कुमार जरैनी, अमित त्रिपाठी पट्टी परवेजाबाद, अजय साहू गौरा, सतीश यादव सैवठा, महेन्द्र कुमार भदवा,

धीरेन्द्र प्रताप सिंह पुनवार, अमित कुमार तैयबापुर मंगौरा, मो0 हसन पंडीरी, राजेश अग्रहरि बउली, आनन्द राज मिश्रा जाठी, मनीष केसरवानी पूरब शरीरा, सोनू कुमार कादिराबाद, अरविन्द कुमार रसूलपुर बड़गांव, सोमनाथ शुक्ला मंझनपुर, सेजी अहमद त्रिलोकपुर, सोनू कुमार सिराथू, अंजनी कुमार पाण्डेय हिसामपुर परसखी, रामू निजामपुर नौगीरा, मो0 अमन घोइसा, अनीस कुमार जरैनी एवं आकांक्षा कुमारी चायल की आई0डी0 निरस्त करने के निर्देश दियें।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel