इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर

चित्रकूट।
 
प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं के लिए इस्त्राइल के अलावा जर्मनी और जापान में भी नौकरी के अवसर उपलब्ध होंगे। प्रदेश सरकार ने आगामी समय में पांच हजार से अधिक युवाओं को इन देशों में रोजगार दिलाने की तैयारी की है। इसके लिए युवाओं को सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण करने की सुविधा प्रदान की गई है।
 
जिला सेवायोजन अधिकारी संदीप ने बताया कि पहले सिर्फ इस्त्राइल में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध थे, लेकिन अब जर्मनी और जापान को भी इन देशों में नौकरी के अवसरों के तहत जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। युवाओं को इन देशों में नर्सिंग व केयर गिवर के पदों के लिए आवेदन करने का अवसर मिलेगा।
.
इस्त्राइल, जापान और जर्मनी में 5000 पद: इन देशों में नर्सिंग और केयर गिवर के कुल 5000 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर काम करने वालों को 1,31,818 रुपये प्रति माह तक वेतन मिलेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2025 तक है।  जापान में केयर गिवर के पदों के लिए 20 से 27 वर्ष के नर्सिंग डिप्लोमा वाले पुरुष और महिला अभ्यर्थी पात्र होंगे। यहां 50 पद हैं, और प्रति माह 1,16,976 रुपये तक वेतन मिलेगा। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2025 है।
 
 जर्मनी में सहायक नर्स के 250 पद हैं। इसके लिए नर्सिंग डिप्लोमा के साथ 24 से 40 वर्ष तक की आयु सीमा निर्धारित की गई है। इन पदों पर काम करने वालों को प्रति माह 2,29,925 रुपये तक वेतन मिलेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है। युवाओं को सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण की अंतिम तिथियां विभाग द्वारा निर्धारित की गई हैं, जिनके अनुसार इच्छुक अभ्यर्थियों को समय सीमा के भीतर आवेदन करना होगा। सेवायोजन विभाग का यह कदम प्रदेश के युवाओं को वैश्विक स्तर पर रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करवा सकता है।
 
इस पहल से प्रदेश के युवा विदेशों में जाकर न केवल अपनी पेशेवर क्षमता का विस्तार करेंगे, बल्कि देश का नाम भी रोशन करेंगे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel