कुष्ठरोग के इलाज में लापरवाही बना सकती है विकलांग
On
अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने दिनांक 30 जनवरी 2025 से 13 फरवरी 2025 तक चलने वाले स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 2025 के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में की बैठक। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कुष्ठ रोग एक दीर्घकालिक संक्रामक रोग है जो कि माइक्रोबैक्टेरियम लेप्री नामक जीवाणु से होता है इसको हेंसन रोग के नाम से भी जाना जाता है जो मुख्यत: हाथों, पैरों की परिधि तांत्रिका, त्वचा, नाक की श्लेष्मा और ऊपरी श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है।
कुष्ठ रोग का यदि समय पर उपचार न किया जाए तो शारीरिक विकलांगता भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग से जुड़े कलंक एवं भेदभाव की समस्या को दूर करने एवं जागरूकता बढ़ाने के लिए, राष्ट्रीय कुष्ठ है उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 30 जनवरी 2017 को राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रव्यापी स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया था।
वर्ष 2025 के लिए इस अभियान की निर्धारित थीम *"आइए मिलकर जागरूकता फैलायें, भ्रांतियों को दूर भगायें, कुष्ठ प्रभावित कोई पीछे छूट न जाए"* है। इस दौरान जिला कुष्ठ अधिकारी द्वारा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी में कहा कि जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिए सभी लोग सामंजस्य बनाकर पूरी गंभीरता के साथ कार्य करें।
उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग को पहचानना बहुत आसान है और यह साध्य है। उन्होंने कहा कि जन सामान्य को जागरूक करें कि कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति से कोई भेदभाव न करें और न ही किसी दूसरे व्यक्ति को कुष्ठ रोग प्रभावित व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्यों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव करने दें। हम सभी व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों से जुड़े कलंक और भेदभाव को समाप्त करने और उनको समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए अपना पूर्ण योगदान दें। हम सभी कलंक एवं भेदभाव के प्रति शून्य सहिष्णुता के लिए "आइये मिलकर जागरूकता फैलायें, भ्रांतियों को दूर भगायें, कुष्ठ प्रभावित कोई व्यक्ति पीछे ना छूट जाए" की दिशा में कार्य करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिनांक 30 जनवरी 2025 को स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान–2025 का शुभारंभ जनपद स्तर के साथ-साथ समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों से भी करने तथा वर्चुअल माध्यम से जनपद स्तर के कार्यक्रम को समस्त कार्यक्रमों से जोड़ने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा किसुनिश्चित करें कि चिन्हांकन से कोई भी कुष्ठ रोगी ना छूटे और उन्हें उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा एवं परामर्श सुगमता के साथ उपलब्ध कराई जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाई
22 Jan 2025 19:31:06
उत्तर प्रदेश के जनलोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ संगम में डुबकी लगाई यह महाकुम्भ 2025 सनातन गौरव का प्रतीक...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
22 Jan 2025 21:35:43
चित्रकूट। प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...
Comment List